
बिग बॉस का नया सीज़न हर बार ड्रामा की डिलीवरी तो करता है, लेकिन इस बार डेली डोज़ ऑफ इरिटेशन कुछ ज्यादा ही हो गया है।
घर के कुछ सदस्य ऐसे हैं जो या तो ओवरएक्टिंग में Ph.D. कर रहे हैं, या फिर बिना मतलब के मुद्दों को महाभारत बना रहे हैं।
तो चलिए जानते हैं उन कंटेस्टेंट्स के बारे में जो दर्शकों की सहनशीलता की परीक्षा ले रहे हैं:
नेहल चुडासमा – “सीक्रेट रूम से लौटी, और माहौल खराब कर डाला”
नेहल जब तक सीक्रेट रूम में थीं, तब तक सब शांति थी। जैसे ही वापस आईं, घर में हलवे से लेकर हलक तक बवाल मच गया।
हर बात पर लड़ाई
हर दोस्त अब दुश्मन
हर मुद्दा बनेगा बहस का मंच
“नेहल वापस सीक्रेट रूम भेज दो, प्लीज!”
तान्या मित्तल – “रॉयल लाइफ सिंड्रोम वाली क्वीन”
तान्या का गेम प्लान है – “मैं क्या हूं, मैं क्या पहनती हूं, मेरी गाड़ी कौन सी है।”
हर बात को रिपीट करती हैं जैसे रिकॉर्ड अटका हो
अपने लग्ज़री स्टेटस का बखान हर एपिसोड में
छोटी बातों को बना देती हैं ब्रेकिंग न्यूज़
“तान्या की बातों से पहले हम गरीब थे, अब बोर भी हैं।”
शहबाज़ बदेशा – “जोकर मोड ऑन, लेकिन मस्ती नहीं बस ट्रोल”
शहनाज़ गिल के भाई होने का प्रेशर क्या होता है, ये शहबाज़ ने समझा दिया है।
-
जोक्स जो किसी को हँसाते नहीं, बल्कि क्रिंज फिल करवाते हैं
-
घरवालों की बेइज्जती कॉमेडी के नाम पर
-
सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं
“शहबाज़ के जोक्स से अच्छा हम खुद को म्यूट कर लें।”
कुनिका सदानंद – “हर लड़ाई में मेहमान बनकर कूद पड़ने वाली आंटी”
बसीर और नेहल की लड़ाई में कुनिका कूद पड़ीं जैसे उन्हें किसी ने RSVP भेजा हो।
बिना मतलब हर बहस में इंट्री
“ना बुलाया, ना ज़रूरत, फिर भी आ गईं” वाली एनर्जी
घर के हर झगड़े में दिखती हैं किसी न किसी को टोकते हुए
“कुनिका जी, बिग बॉस में वकील नहीं चाहिए, प्लीज बैठ जाइए।”
फरहाना भट्ट – “कैप्टन कम, कंट्रोवर्सी क्वीन ज्यादा”
फरहाना की आवाज़ में दम है, लेकिन तरीका है तमाशे वाला।
बात-बात पर अपशब्द
उम्र की इज्ज़त ना खुद की लिमिट
कैप्टेंसी मिली है, लेकिन कंट्रोवर्सी में First Ranker बन चुकी हैं
बिग बॉस फैन बोले: “कैप्टन को थोड़ा कंट्रोल भी करना चाहिए, वरना कंट्रोल Z दबा देंगे!”
TRP के लिए बवाल जरूरी है, लेकिन दिमाग खराब करने की लिमिट भी होती है!
बिग बॉस 19 में ये 5 कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो शायद कॉंटेंट नहीं, कॉन्ट्रोवर्सी लाने में भरोसा रखते हैं। अगर इनकी इरिटेशन रेटिंग 100 में से 95 है, तो समझ लीजिए TRP और सिरदर्द दोनों पक्के हैं!