जुमे के बाद जंग का मंजर! बरेली में हिंसा की 5 दिन पहले रची गई थी स्क्रिप्ट

अजमल शाह
अजमल शाह

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हालात बेकाबू हो गए। शांतिपूर्ण नमाज के बाद अचानक भीड़ का मिज़ाज बदल गया और देखते ही देखते “I Love Mohammad” के नारों के साथ प्रदर्शन, और फिर पथराव व फायरिंग शुरू हो गई।

5 दिन पुरानी प्लानिंग! पुलिस के खुलासे चौंकाने वाले

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हिंसा की योजना 5 दिन पहले बनाई गई थी। खास समूहों ने प्रदर्शन को हिंसक बनाने की पूर्व-योजना बनाई थी। सीसीटीवी फुटेज और CDR (Call Detail Record) से आरोपियों की पहचान जारी है। प्रदर्शन को सुनियोजित ढंग से हिंसक रूप देने की कोशिश की गई।

पुलिस के मुताबिक, अब तक की जांच में यह एक संगठित साजिश नजर आ रही है, न कि कोई आकस्मिक घटना।

NSA के तहत होगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस ने साफ किया है कि सभी साजिशकर्ताओं और उपद्रवियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन को ऑर्गनाइज़ करने वालों पर भी NSA लगाने की तैयारी। गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और ग्राउंड रिपोर्ट का इस्तेमाल हो रहा है।

“कोई भी दोषी नहीं बचेगा,” – पुलिस अधीक्षक

पुलिस पर पथराव और फायरिंग: 10 कर्मी घायल

पुलिस का कहना है, 90-95% नमाजी शांतिपूर्ण ढंग से चले गए थे। तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया। पुलिस पर पथराव और फायरिंग हुई, स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। 10 पुलिसकर्मी घायल, जिनका इलाज जारी है। घटना की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई, कुछ उपद्रवियों को पहचान कर हिरासत में लिया गया है।

CCTV और CDR से टारगेटेड पहचान

पुलिस अब तक सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मोबाइल कॉल डिटेल (CDR) के जरिए कोर ग्रुप की तलाश। लोकेशन डेटा, कॉल नेटवर्क और प्रदर्शन से पहले की एक्टिविटी को डिजिटल तरीके से खंगाला जा रहा है। “डिजिटल सबूतों के दम पर जल्द बड़ी गिरफ्तारियां होंगी।”

सवाल जो उठते हैं…

अगर प्लानिंग 5 दिन से चल रही थी, तो ख़ुफ़िया एजेंसियां कहां थीं?

क्या यह प्रदर्शन किसी बाहरी नेटवर्क से प्रेरित था?

क्या NSA लगाना इस बार केवल चेतावनी भर है या होगी सख्त कार्रवाई?

धर्म के नाम पर हिंसा, अब नहीं चलेगा!

बरेली की घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शांति को भंग करने वाले तत्व हर धर्म में हो सकते हैं, लेकिन अब कानून के शिकंजे से कोई नहीं बचेगा। NSA की तलवार लटक रही है और पुलिस इस बार हर उस चेहरे को बेनकाब करने की तैयारी में है, जो पर्दे के पीछे से हिंसा की स्क्रिप्ट लिख रहा था।

मां कात्यायनी के पास है शादी Fix करने का divine तरीका

Related posts

Leave a Comment