
सबीह खान, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 1966 में हुआ था, अब Apple के नए Chief Operating Officer (COO) बन चुके हैं। ये वही Apple है, जो iPhone बनाता है – और अब उसके ऑपरेशन्स की कमान एक भारतीय मूल के इंजीनियर के हाथ में है।
बिहार चुनाव 2025: किशनगंज में 2 लाख ‘निवास’ आवेदनों का बवाल
शुरुआत मुरादाबाद से, पर अब Silicon Valley की ऊंचाइयों तक
बचपन में सिंगापुर, फिर अमेरिका और अब Apple के ऊपरी सिंहासन तक। खान ने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से डबल डिग्री (इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग) और फिर RPI से मास्टर्स किया। मेहनत, हुनर और समझ – इन तीनों से वो आज दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक के COO बन गए हैं।
Apple में 30 साल – iPhone से पहले भी थे सबीह खान
Apple में सबीह खान की जॉइनिंग 1995 में हुई थी, जब iPhone का ख्वाब भी किसी के दिमाग में नहीं था। शुरुआती दिनों में वह प्रोक्योरमेंट टीम में शामिल हुए और धीरे-धीरे कंपनी के ग्लोबल सप्लाई चेन और मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम को खड़ा करने में बड़ी भूमिका निभाई।
2019 में बने SVP, और अब COO
2019 में उन्हें वरिष्ठ उपाध्यक्ष (Senior Vice President – Operations) बनाया गया, जहां से वे सीधे COO जेफ विलियम्स को रिपोर्ट करते थे। और अब जब जेफ विलियम्स रिटायर हो रहे हैं, तो सबीह खान को कंपनी की “ऑपरेशनल कमान” सौंप दी गई है।
टिम कुक बोले – “Apple की रीढ़ हैं खान साहब!”
Apple के CEO टिम कुक ने कहा, “सबीह खान हमारे ग्लोबल सप्लाई चेन के मास्टरमाइंड हैं। उन्होंने न सिर्फ उन्नत विनिर्माण तकनीकों को बढ़ावा दिया, बल्कि Apple की पर्यावरणीय रणनीति को भी एक नई ऊंचाई दी। उनके नेतृत्व में Apple ने 60% कार्बन उत्सर्जन घटाया है।”
क्या है सबक?
कभी GE प्लास्टिक्स में इंजीनियर थे, आज Apple के COO हैं। सबीह खान की कहानी एक सिंपल मेसेज देती है – अगर आपके अंदर दम है, तो Silicon Valley भी छोटा पड़ सकता है।
Apple: “Designed in California”
India: “But COO from Muradabad!”
कौन कहता है इंडिया सिर्फ जुगाड़ के लिए फेमस है? अब तो Apple भी Made-in-India टैलेंट से चलता है।
दीपिका की चुप्पी और रणवीर की क्लीन फीड – सोशल मीडिया पर मची आफत
अब शहर में मुबारकबाद वाले पोस्टर तो लगने बनते हैं। हो सकता है अभी तक छाप भी दिए गए हों।