चूरू में एयरफोर्स का जगुआर फाइटर क्रैश हुआ, दो शव बरामद

शकील अहमद सैफी
शकील अहमद सैफी

बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे, चूरू के भाणुड़ा गांव में एक जगुआर फाइटर एयरक्राफ्ट अचानक खेत में गिर पड़ा। आसमान से तेज धमाके की गूंज हुई, आग की लपटें उड़ने लगीं — जैसे कोई बॉलीवुड एक्शन सीन रियल लाइफ आ गया हो

भोले के नाम पर झोले में गांजा? सावन में भक्ति या बहाना

स्थानीय लोग पहुँच गए — कुछ बचाओ, कुछ क्लिकाओ!

आसपास के ग्रामीण जब मलबे की ओर भागे, तो देखा लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, तो गली-गली कैमरा और फोन से तस्वीरें खींच रहे थे। सचमुच ये हादसा फिल्‍म नहीं, बल्कि लाइव-टू-रील थ्रिल था

दो शव मिले, पायलट समेत?

पुलिस और IAF टीमों ने मौके से दो मानव शव बरामद किए — गहरा संकेत ये कि यह बुरी तरह भयंकर हादसा था। संभवतः दोनों पायलटों की जान चली गई — सिवाय कुछ अनपुष्ट रिपोर्टों के कि वे बच गए

यह है दूसरी त्रासदी — साल में तीसरी दिक्कत!

चूरू क्रैश इस साल IAF के तीसरे जगुआर हादसे की टीम बना चुका है — फरवरी में Mirage‑2000 गिरी, अप्रैल में Jamnagar के पास एक और क्रैश हुआ था। सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं

अब जांच का टाइम — क्या हुआ, क्यों हुआ?

IAF, पुलिस और प्रशासन मिलकर पूरी जांच कर रहे हैं। तकनीकी खराबी, मिड-एयर डिस्टर्बेंस या पायलट की मुश्किल — अभी तक कोई आधिकारिक विवरण नहीं आया है

नुकसान सीमित, सबक जरूरी

हादसा खेत में हुआ इसलिए आम लोगों की जान बच गई — मलबा फैला रहा, लेकिन बड़ी तबाही टल गई। हालांकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और रखरखाव में लगाम लगाने का अलार्म है

“पायलट की बहादुरी सलाम के योग्य!” “दूसरी बार टूटे जगुआर — अपने विमानों को अपडेट करो IAF!” हमें भी उम्मीद है कि अगली बार सिर्फ सफल मिशन की फोटो आए।

वीडियो डिलीट नहीं किया? चलो पीट दो!” – बेंगलुरु में ‘लव-किडनैपिंग’ कांड

Related posts

Leave a Comment