अब टोल की छुट्टी! ₹3000 में सालभर फ्री हाईवे ट्रैवल

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि 15 अगस्त 2025 से निजी कारों, जीपों और वैन के लिए FASTag आधारित सालाना पास शुरू किया जाएगा।

ट्रंप के ‘सरेंडर’ बयान पर भड़के ख़ामेनेई, बोले- ‘युद्ध शुरू हो चुका है’

कितनी कीमत और क्या है वैधता?

इस नए सालाना FASTag पास की कीमत ₹3000 होगी। यह पास या तो एक साल तक या फिर 200 यात्राओं तक (जो भी पहले पूरा हो) मान्य रहेगा। यह विशेष सुविधा सिर्फ निजी उपयोग के वाहनों के लिए है, व्यावसायिक वाहनों को इसमें शामिल नहीं किया गया है।

पास कैसे एक्टिव होगा?

इस पास को एक्टिवेट करने और रिन्यू कराने के लिए जल्द ही एक नया लिंक उपलब्ध कराया जाएगा:

  • ‘राजमार्ग यात्रा’ मोबाइल ऐप पर

  • NHAI की आधिकारिक वेबसाइट पर

  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर

इससे प्रक्रिया डिजिटल और आसान हो जाएगी।

बिना रुकावट हाईवे यात्रा का सपना होगा साकार

गडकरी ने कहा कि इस पास से देश के किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना रुकावट सफर किया जा सकेगा। यात्रियों को हर बार टोल टैक्स देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी।

निजी वाहन मालिकों के लिए गेम चेंजर स्कीम

सरकार की इस पहल से उन लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा, जो निजी गाड़ियों से रोजाना या अक्सर लॉन्ग ड्राइव या हाईवे यात्रा करते हैं। एकमुश्त ₹3000 देकर पूरे साल टोल टेंशन से मुक्ति मिलेगी।

खबरों से कमाई का ज़माना! न्यूज़ वेबसाइट खोलें और खुद की मीडिया बना लें

Related posts