जुबिन गर्ग Accident नहीं, Murder—CM हिमंता बिस्वा सरमा का दावा

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

असम के मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग की मौत को अब तक लोग एक हादसा मान रहे थे। लेकिन असम विधानसभा में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ऐसा खुलासा कर दिया जिसने पूरे राज्य को हिला दिया।

CM ने कहा— “ये accident नहीं था… जुबिन गर्ग की हत्या की गई थी।”

यानी सिंगापुर वाला “हादसा” अब सीधे-सीधे मर्डर मिस्ट्री में बदल गया है।

विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव लाया, सरकार ने बम फोड़ दिया

असम विधानसभा में विपक्ष जुबिन गर्ग की मौत पर चर्चा चाहता था, इसलिए एक स्थगन प्रस्ताव लाया गया।
लेकिन जवाब देते हुए CM सरमा ने माहौल पूरी तरह गम्भीर बना दिया। उनका कहना था कि प्रारंभिक जांच में ही पुलिस को साफ संकेत मिल गए थे— यह कोई अनजाने में हुआ क्राइम नहीं, बल्कि well-planned murder है।

CM बोले:
“एक व्यक्ति ने हत्या की, बाकी ने उसे छिपाने में मदद की।”

Police का दावा: Accident नहीं, पूरी सोची-समझी साजिश

सरमा के अनुसार, असम पुलिस का मानना है कि यह मामला गैर-इरादतन हत्या (culpable homicide) का नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या (planned murder) का है। इस मामले में 4 से 5 लोगों के नाम दर्ज हो चुके हैं।

मतलब— जुबिन गर्ग के केस में अब मामला सीधे क्रिमिनल प्लॉटिंग की तरफ मुड़ चुका है।

सरकार का वादा: आरोपी बचेंगे नहीं, परिवार को मिलेगा न्याय

CM सरमा ने स्पष्ट कहा, “कातिल को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।” “साजिश में शामिल हर शख्स को कठघरे में लाएंगे।” “पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा।”

साफ है, सरकार इस केस को हाई-प्रोफाइल जांच मोड में ले जा चुकी है।

पब्लिक रिएक्शन? Shock + Questions + Justice की मांग

लोग हैरान हैं— जो घटना accident लग रही थी, वह अगर वास्तव में murder निकली तो यह असम के लिए सबसे बड़े क्राइम केसों में से एक होगा।

“Zubeen Garg सिर्फ सिंगर नहीं, एक इमोशन थे… justice ज़रूरी है।”

RIP He-Man: MP तक का सफर: Parliament को भी ‘धर्मेंद्र-स्टाइल’ मिला

Related posts

Leave a Comment