1 करोड़ का फ्लैट 10.70 लाख में — आखिर क्यों माफिया के चेहरों पर शिकन!

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में एक ऐतिहासिक कदम उठाया। उन्होंने मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त कराई गई प्राइम लोकेशन की जमीन पर बने 72 फ्लैटों का उद्घाटन किया और लाभार्थियों को चाबियां सौंपीं।

सीएम ने इस मौके पर कहा — “जब कोई माफिया गरीब या सरकारी जमीन पर कब्जा करेगा, उसका यही हाल होगा। अब माफिया की जमीन पर गरीबों का हक लिखा जाएगा।”

“माफिया जिस भाषा में समझते हैं, उन्हें उसी भाषा में समझाना जरूरी है” — CM योगी

योगी आदित्यनाथ ने माफिया समर्थकों और पुरानी सरकारों पर जमकर निशाना साधा।  उन्होंने कहा — “पहले के दौर में माफिया सरकारों को झुकाते थे, अब वे जेल की हवा खा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अब कानून का राज है, गुंडों का नहीं।”

सीएम ने तंज कसा — “जो लोग माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ते हैं, वे अब यूपी में ऐसा नहीं कर पाएंगे। यह नया उत्तर प्रदेश है — जहां गरीबों की आह नहीं, उनकी मुस्कान गूंजती है।”

कुकरैल नदी किनारे बने फ्लैट — ‘VIP ज़ोन’ में आम आदमी का घर

इन फ्लैटों को लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने विकसित किया है। जो इलाके कभी माफियाओं के कब्जे में थे, वहां अब गरीब परिवारों का बसेरा होगा।

यहां 1 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू वाली यूनिट को सिर्फ ₹10.70 लाख में आवंटित किया गया। इस परियोजना को लॉटरी के ज़रिए चुने गए पात्र लाभार्थियों को सौंपा गया।

“गरीब की जमीन पर कब्जा करने वाला अब बचेगा नहीं” — CM का क्लियर मैसेज

योगी ने कहा — “यह संदेश पूरे प्रदेश के लिए है — जो भी गरीब की जमीन पर कब्जा करेगा, उसका हश्र मुख्तार अंसारी जैसा ही होगा। प्रयागराज में जो हुआ, वही अब पूरे यूपी में होगा।”

सीएम ने यह भी जोड़ा कि कुकरैल नदी के किनारे से बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को हटाकर पार्क विकसित किया जा रहा है, ताकि लखनऊ को एक नया स्वरूप मिले।

राजनीतिक गलियारों में योगी के इस ऐक्शन की चर्चा जोरों पर है। विपक्षी खेमे में खामोशी, और समर्थकों में उत्साह।

रूस ने छोड़ी ‘स्क्रूड्राइवर’ मिसाइल! यूक्रेन पर वार या यूरोप को चेतावनी?

Related posts

Leave a Comment