
दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा और सख्त फैसला लिया है। अब यूपी के सभी मदरसों को बच्चों और मौलानाओं की पूरी जानकारी ATS के ऑफिस में जमा करनी होगी।
यानी अब Attendance के साथ-साथ “Name, Address, Phone Number, Parents’ Details — सब ATS को।”
सुरक्षा अब हाई प्रायोरिटी मोड में है।
विदेशी छात्र? उनकी पूरी बायोडाटा भी अनिवार्य
सरकार ने कहा है कि विदेशी छात्रों की भी पूरी जानकारी दी जानी चाहिए। पत्र जारी कर मदरसों को सूचित किया गया है कि छात्र का नाम, स्थायी पता, मोबाइल नंबर, माता-पिता की डिटेल, मौलानाओं की जानकारी सब सीधे ATS ऑफिस पहुँचना चाहिए।
Delhi Blast के बाद सुरक्षा टाइट
दिल्ली धमाके के बाद UP सरकार ने ATS को एक नई जिम्मेदारी सौंप दी। सरकार का मानना है कि “डेटा जितनी जल्दी मिलेगा, सुरक्षा उतनी मजबूत होगी।”
इसलिए नोटिस में यह भी लिखा गया कि “मदरसों को तुरंत यह प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।”

जनता कह रही है — “अब मदरसा में ‘Admission Form 2.0’ शुरू हो गया है!”
सरकार कह रही है — “सुरक्षा पहले, प्रक्रिया बाद में।”
कानपुर में डबल डेकर बस पलटी: 3 की मौत, 24 से अधिक घायल

