ट्रंप बोले, शांति होगी! ज़ेलेंस्की बोले, पहले हथियार दो

अजमल शाह
अजमल शाह

बीते शुक्रवार को अलास्का में पुतिन से मुलाक़ात के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की और कई यूरोपीय नेताओं के साथ व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक की।

इस मुलाक़ात में पहले की तुलना में ज़्यादा कॉरडिनेशन और डिप्लोमैटिक टोन देखने को मिली। ज़ेलेंस्की इस बार फॉर्मल सूट में नज़र आए, जिसे लेकर एक पत्रकार ने हल्का-फुल्का सवाल भी पूछा।

ट्रंप की सीज़फ़ायर प्लान: “हम देंगे सिक्योरिटी गारंटी”

सीज़फायर पर ट्रंप ने कहा:

“किसी भी शांति समझौते के तहत अमेरिका, यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देगा। इसके लिए किसी युद्धविराम की प्रतीक्षा ज़रूरी नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही बातचीत खत्म होगी, वे सीधे पुतिन को कॉल करेंगे।

ज़ेलेंस्की की प्रतिक्रिया: “हमें चाहिए हथियार, लोग और ट्रेनिंग”

ज़ेलेंस्की ने ट्रंप की डिप्लोमैटिक शांति योजना का समर्थन तो किया, लेकिन सुरक्षा गारंटी के बदले में कड़ी शर्तें रखीं:

“हमें एक मज़बूत यूक्रेनी सेना चाहिए। इसके लिए हथियार, लोग, ट्रेनिंग मिशन और इंटेलिजेंस की ज़रूरत है।”

यूरोपीय नेताओं के साथ डिनर और मीटिंग का कार्यक्रम

आज व्हाइट हाउस में यूरोपियन प्रतिनिधिमंडल और ज़ेलेंस्की के साथ ट्रंप का डिनर तय है। इसके बाद बहुपक्षीय मीटिंग होगी और अंत में ज़ेलेंस्की प्रेस को संबोधित करेंगे।

रूस का हमला और यूक्रेन की नाराज़गी

यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि रूस ने 140 ड्रोन और 4 मिसाइलें दागीं, जिनमें से 88 को मार गिराया गया। इस हमले में 10 लोगों की मौत हुई और फ्यूल व एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया गया।

ज़ेलेंस्की ने कहा:

“यह हमला यूक्रेन की इंटरनेशनल पार्टनरशिप को भी टारगेट करता है, क्योंकि जो साइट निशाना बनी वह अज़रबैजान की कंपनी की थी।”

ज़ेलेंस्की का संकेत: रूस-अमेरिका-यूक्रेन की मीटिंग हो सकती है

उन्होंने संकेत दिए कि वह तीनों देशों के बीच त्रिपक्षीय बातचीत के पक्ष में हैं। उनका कहना है कि यूक्रेनी लोग कूटनीतिक हल के समर्थन में हैं, लेकिन इसके लिए मजबूत आधार और अमेरिकी मदद ज़रूरी है।

भारत-चीन रिश्तों में नई हलचल! वांग यी पहुंचे दिल्ली-हुई अहम बातचीत

Related posts

Leave a Comment