
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक ऐसा झटका लगा है जिसे वे शायद अपने अगले रैली स्पीच में भी भूल न पाएं। बिटकॉइन के क्रैश ने ट्रंप फैमिली की नेटवर्थ में 1.1 अरब डॉलर का झटका दे दिया है। यानि “Make America Great Again” तो ठीक है… पर “Make Portfolio Great Again” अभी मुश्किल दिख रहा है।
Bitcoin था $125,000 पर… और फिर धड़ाम से $86,174 तक
6 अक्टूबर 2025 को Bitcoin चढ़ रहा था जैसे ट्रंप की स्पीच—ऊँचा और तेज़। लेकिन अचानक मार्केट ने ब्रेक मारा और 30% गिरकर $86,174 तक फिसल गया। क्रिप्टो मार्केट में कोहराम और ट्रंप दंपत्ति के चेहरे पर सदमा—दोनों लाइव दिख रहा है।
Trump-Brand Memecoin ने भी किया धोखा
ट्रंप ब्रांडेड मेमेकॉइन और एरिक ट्रंप की Bitcoin इन्वेस्टमेंट फर्म… दोनों ने मिलकर ऐसा नुकसान दिया कि “Good Businessman” वाली इमेज को भी चोट पहुंच गई। फिर भी एरिक ट्रंप इन्वेस्टर्स को समझा रहे हैं “This is the best time to double your investment!”
(मतलब—”हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे” vibe.)
Forbes: सितंबर में थे $7.3B, अब रह गए $6.2B
Forbes के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक ट्रंप की नेटवर्थ $7.3 बिलियन $6.2 बिलियन यानी $1.1 बिलियन हवा Forbes 400 में रैंक भी नीचे लुढ़क गई। नेटवर्थ भी गई… और इमेज को भी स्क्रैचेज आ गए।
TMTG के शेयर ने भी बिगाड़ा खेल
Truth Social की पैरेंट कंपनी Trump Media & Technology Group (TMTG) के शेयर ऐसे गिरे जैसे ट्विटर पर ट्रंप के पुराने ट्वीट्स। यही नेटवर्थ गिरावट का मुख्य कारण रहा।
WLFI Token: जिस Coin ने बढ़ाया… उसी ने गिराया
ट्रंप और उनके बेटों ने 2024 में लॉन्च किया था World Liberty Financial (WLFI), एक DeFi प्रोजेक्ट।

लॉन्च के समय:
- टोकन प्राइस: $0.31
- अब गिरकर: $0.158
- 22.5 अरब WLFI टोकन मिले थे ट्रंप के 70% हिस्सेदारी वाले एंटिटी को
यानी चढ़ाई क्रिप्टो ने कराई… और गिरावट भी उसी ने दिलवाई।
Bitcoin ने बना दिया ‘Trump Tower of Loss’
बिटकॉइन के इस क्रैश ने ट्रंप परिवार की आर्थिक इमारत को थोड़ी हिलाकर रख दिया है। अब देखना होगा—क्या ट्रंप क्रिप्टो मार्केट को फिर से “Great Again” बना पाएंगे, या ये सिर्फ एक और “Fake News!” चिल्लाने वाला मोमेंट बनने जा रहा है।
2003 की वोटर लिस्ट में नाम नहीं? घबराएँ नहीं—आप भी लोकतंत्र के VIP हैं!
