
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उनके कार्यकाल में उन्होंने दुनियाभर में सात युद्धों को रुकवाया, जिनमें से एक भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध भी था।
White House में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा:
“मैंने इन सभी युद्धों को रुकवाया है. इनमें से सबसे बड़ा युद्ध India और Pakistan के बीच होता.”
उन्होंने आगे बताया कि भारत-पाक के बीच ये टकराव परमाणु युद्ध में तब्दील हो सकता था, लेकिन उन्होंने व्यापार का दबाव बनाकर इसे रोका।
India-Pakistan युद्ध को लेकर ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने कहा कि उस समय सात लड़ाकू विमान गिरा दिए थे। उन्होंने दोनों देशों से कहा:
“आपके पास 24 घंटे हैं. अगर युद्ध नहीं रुका, तो USA के साथ आपका व्यापार बंद!”
इसके बाद, ट्रंप के अनुसार, दोनों पक्ष पीछे हट गए और युद्ध की स्थिति टल गई। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि गिराए गए फाइटर जेट्स भारत के थे या पाकिस्तान के।

भारत ने क्या कहा?
भारत ने हमेशा ट्रंप के ऐसे दावों को नकारा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में साफ़ कहा था:
“दुनिया के किसी भी नेता ने हमें ऑपरेशन रोकने को नहीं कहा.”
विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी कह चुके हैं कि भारत कश्मीर या किसी भी मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता।
ट्रंप पहले भी कर चुके हैं यही दावा
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने India-Pakistan युद्ध को लेकर यह दावा किया है। कुछ दिन पहले भी उन्होंने कहा था कि उन्होंने 6 बड़े युद्ध खत्म कराए, जिनमें से एक यही था।
डोनाल्ड ट्रंप के दावे हमेशा सुर्खियां बनाते हैं, लेकिन भारत का रुख़ बिल्कुल साफ है — “कोई मध्यस्थता नहीं, सिर्फ़ बातचीत और राष्ट्रीय नीति।” अब देखना होगा कि ट्रंप के इस बयान पर आगे और क्या प्रतिक्रियाएं आती हैं।