
बॉलीवुड का 1967 का स्पेस मिशन शुरू होता है बिना किसी नासा या इसरो के – बल्कि दारा सिंह के बाइसेप्स के भरोसे। ‘Trip to Moon’, टी.पी. सुंदरम की बनाई हुई साइंस-फिक्शन फिल्म है, जो आज भी एक मून राइड ऑफ मासाला है।
चांद पर सिर्फ झंडा नहीं, मुक्का भी गाड़ा गया!
आनंद (दारा सिंह) और उसका साथी भागू (भगवान) चंद्रमा पर उतरते हैं, और सामने आते हैं एलियंस, राक्षस, और दूसरे ग्रह के योद्धा, जो लगते हैं जैसे अमर चित्र कथा और रामलीला के बीच का संकर।
फिल्म में चांद पर एक पूरा WWE रिंग बसा हुआ है, जहां दारा सिंह स्पेस हेलमेट की जगह मसल्स पहनकर मारकाट मचाते हैं।
-
दारा सिंह – चंद्रमा का चैंपियन, रिंग में एलियनों को पटकनी देने वाला
-
अनवर हुसैन – बाराहातु, शायद ‘ब्रह्मांड का मुहल्ला नम्बर 5’ से आया विलेन
-
भगवान – भागू के रूप में, जो हर 10 मिनट में कॉमिक रिलीफ दे देता है
-
पद्मा खन्ना – सिमी, जिनकी मौजूदगी चांद पर ऑक्सीजन से ज्यादा जरूरी लगती है
-
जी. रत्ना – शिमोगा, और नाम से ही सबको कन्फ्यूज़ कर देती हैं
निर्देशन और तकनीकी पहलू – स्पेशल इफेक्ट्स या बर्फ का गोला?
टी.पी. सुंदरम ने इस फिल्म को “स्पेस ओपेरा” समझकर बनाया, लेकिन यह ज़्यादा नौटंकी ओपेरा बन गई।
एम. कृष्णास्वामी का छायांकन बता देता है कि चांद पर लाइटिंग भी ‘चांदनी चौक’ जैसी होती है।
एडिटिंग ऐसी थी कि कुछ सीन्स में तो एलियन पहले आते हैं, दारा सिंह बाद में कट होता है।
संगीत – चांदनी रातें, एलियनों की बारातें
उषा खन्ना का म्यूज़िक और एस.एच. बिहारी व असद भोपाली के गीत फिल्म को ‘स्पेस-कैबरे’ टच देते हैं। कुछ गानों में एलियन डांस कर रहे हैं, और कुछ में दर्शक दिमाग के बल पर खुद को रोक नहीं पा रहे!
स्क्रिप्ट का कोई नामोनिशान नहीं
इस फिल्म में स्क्रीनराइटर को क्रेडिट ही नहीं मिला — शायद स्क्रिप्ट खुद चांद पर खो गई थी। हालांकि बालकृष्ण मोनज के डायलॉग्स दर्शकों को ये सोचने पर मजबूर करते हैं कि “क्या एलियन को हिंदी आती है?”
स्पेस + मसाला = चंद्रमा पर कुश्ती का महासंग्राम
Trip to Moon (1967) कोई ‘2001: A Space Odyssey’ नहीं है — ये है ‘2001 थप्पड़: एक देसी गाथा’। ये फिल्म इतनी खराब है कि अच्छी लगने लगती है, और यही इसे एक Cult Classic बनाता है। अगर आपने अभी तक ये नहीं देखी, तो समझो आप बॉलीवुड की सबसे मज़ेदार मून मिशन से चूक गए।
चांद पर झंडा बाद में फहराया, पहले दारा सिंह ने एलियन को फेंका – और वो भी स्टंट डबल के बिना!