
राजद से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप यादव ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। लेकिन बात सिर्फ़ राजनीति की नहीं, दिल की भी है। तेज प्रताप ने एक फिल्मी अंदाज़ में सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपने माता-पिता के प्रति प्यार ज़ाहिर किया और पार्टी से निकाले जाने पर कोई शिकवा नहीं किया — बस थोड़ा-सा दर्द, और कुछ जयचंदों के ताने।
ईरान-अमेरिका परमाणु सस्पेंस: नया प्रस्ताव, नया मोड़
“मम्मी-पापा भगवान हैं, बाकी सब छलावा!”
तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा:
“मेरे प्यारे मम्मी-पापा, मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर हैं आप। मुझे सिर्फ़ आपका विश्वास और प्यार चाहिए, ना कि कुछ और।”
उन्होंने यह भी लिखा कि यदि लालू यादव ना होते, तो ना पार्टी होती, ना ही ‘राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग’।
अंदर की बात ये है कि पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप अब ‘जयचंद स्पॉटिंग’ में व्यस्त हैं।
12 साल का ‘गुप्त प्रेम’ और अचानक ‘हैकिंग’
24 मई को तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट पर एक चौंकाने वाला पोस्ट आया, जिसमें उन्होंने 12 साल पुराने प्रेम संबंध की बात कबूल की। लेकिन कहानी में ट्वीस्ट तब आया जब कुछ ही घंटों बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट करते हुए लिखा कि “मेरा अकाउंट हैक हो गया था!”
इतनी फिल्मी कहानी तो शायद इम्तियाज़ अली भी ना लिख पाते!
फिर आया लालू यादव का फैसला: “अब कोई भूमिका नहीं”
तेज प्रताप की पोस्ट के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कड़े तेवर दिखाते हुए उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा:
“अब पार्टी और परिवार में तेज प्रताप यादव की किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं होगी।”
राजनीति में तो नहीं, लेकिन मेटाफिजिक्स में तेज प्रताप अब भी गहराई से सक्रिय हैं।
तेज प्रताप: ‘बाहर’ लेकिन ‘दिल से जुड़े’
निष्कासन के बाद तेज प्रताप ने जो पोस्ट डाली, उससे साफ़ है कि वे फिलहाल किसी राजनीतिक प्रतिशोध की बजाय, पारिवारिक मेल-मिलाप की ओर झुकते दिख रहे हैं।
राजनीति छोड़कर अब वो ‘संघर्षशील पुत्र’ के रोल में दिखाई दे रहे हैं, और जनता इस रियलिटी शो को पूरे दिल से देख रही है।
राजनीति के बाहरी, ड्रामे के आंतरिक
तेज प्रताप यादव इस समय एक राजनेता कम, और एक इमोशनल किरदार ज्यादा लग रहे हैं। परिवार से निकाले जाने के बाद भी उन्होंने मम्मी-पापा के लिए दिल खोलकर लिखा। अब देखना ये है कि क्या राजनीति में उनकी वापसी होगी या फिर अगला पड़ाव धार्मिक आश्रम या फिल्म निर्माण?
HP TGT भर्ती 2025: 937 सरकारी पदों पर सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन