
बिग बॉस 19 में जब तान्या मित्तल ने कहा – “हमें तो आदत है, हमारे आस-पास लोग रहते हैं… बॉडीगार्ड रहते हैं…”,
तो देशभर की आम जनता ने रिमोट उठाकर ट्विटर खोल लिया। सोशल मीडिया पर ट्रोल्स की ऐसी बारिश हुई कि मौसम विभाग भी असहाय महसूस कर बैठा।
कौन हैं Tanya Mittal? (Who is Tanya Mittal in Hindi)
ग्वालियर में जन्मी तान्या कोई मामूली कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि एक फुल-ऑन मल्टीटास्किंग मशीन हैं।
-
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर
मॉडल
बिजनेसवुमन
मिस एशिया टूरिज्म 2018
प्रेरक वक्ता
गोद लिए हुए गाँव की माँ
दो बच्चों की फोस्टर मदर
NGO डायरेक्टर
“इतनी चीजें अगर कोई लड़का करता तो बायोडेटा भेजकर शादी हो जाती।”
500 से स्टार्टअप, 2 करोड़ तक नेटवर्थ!
Tanya Mittal ने सिर्फ 500 रुपये से अपने ब्रांड “Handmade Love” की शुरुआत की थी। आज वही ब्रांड उन्हें करीब 2 करोड़ रुपए की नेटवर्थ तक ले आया है। “जहाँ लोग 500 में डेट प्लान करते हैं, Tanya ने उसमें बिजनेस सेट कर दिया।”
उनका ब्रांड हैंडबैग्स और एथनिक ज्वेलरी बेचता है और सोशल मीडिया पर उनकी ब्रांडिंग स्किल्स किसी MBA से कम नहीं।
Miss Asia Tourism Universe 2018 – ताज भी, टैलेंट भी
तान्या ने भारत का प्रतिनिधित्व लेबनान में किया और Miss Asia Tourism Universe 2018 का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद से उनके लिए मॉडलिंग और स्पीकिंग के रास्ते खुलते चले गए।
सोशल वर्क भी फुल-टाइम: गाँव गोद लिया, माँ बनीं दो बच्चों की
Tanya सिर्फ ग्लैमर में नहीं, ग्राउंड लेवल पर भी एक्टिव हैं। उन्होंने एक गाँव गोद लिया है, दो बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी ली है, और Bliss Foundation में एसोसिएट डायरेक्टर हैं।
“बिग बॉस में तो बस फुटेज है, Tanya असल ज़िंदगी में हीरोइन हैं।”
बिग बॉस में एंट्री और कंट्रोवर्सी का पहला फायर
BB19 में Tanya Mittal की एंट्री धमाकेदार थी। लेकिन जब उन्होंने कहा कि “हमें तो आदत है गार्ड्स की…” तो सोशल मीडिया पर शुरू हो गई #PrivilegeVsReality की बहस।
कुछ ने उन्हें Self-Made Queen कहा, तो कुछ बोले ‘Yeh toh Nayi Raichand aayi hai!’
BB19 में एंट्री, बाहर बोल्ड वीडियो से मचाया तहलका
तान्या मित्तल को lightly लेने की गलती मत करना!
Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल ने एंट्री भले ही ग्लैमरस की हो, लेकिन उनकी बैकस्टोरी कहीं ज्यादा गहरी है। 500 से शुरू कर 2 करोड़ तक पहुंचने वाली यह लड़की ट्रोल्स को भी फॉलोअर्स में बदलना जानती है।

