अब महिलाएं करेंगी Night Shift! योगी सरकार बोली — “सुरक्षा भी, आज़ादी भी

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐसा फैसला लिया है जो दिन के साथ-साथ अब रात को भी रोशन करेगा।सरकार ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है — अब महिलाएं कारखानों में रात की शिफ्ट (7 PM से 6 AM) में भी काम कर सकेंगी। लेकिन यह “रात की ड्यूटी” सिर्फ काम की नहीं, बल्कि सुरक्षा, सम्मान और समान अवसर की भी होगी। सरकार ने साफ़ कहा है — “सहमति के बिना कोई नहीं, सुरक्षा के बिना कोई शिफ्ट नहीं।” नाइट शिफ्ट में ‘नारीशक्ति’…

Read More