“शोक से सत्ता तक: सुनेत्रा पवार के कंधों पर अब सरकार का भार”

राघवेन्द्र मिश्रा
राघवेन्द्र मिश्रा

शनिवार को महाराष्ट्र की राजनीति में एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया, जब सुनेत्रा पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर राज्य की पहली महिला Deputy CM बनने का गौरव हासिल किया।
मुंबई के लोकभवन/विधान भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह भावनाओं से भरा रहा—जहां सत्ता और शोक एक ही मंच पर खड़े नजर आए।

अजित पवार की विरासत, सुनेत्रा के कंधों पर

28 जनवरी को हुए भयावह विमान हादसे में एनसीपी के दिग्गज नेता और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन ने महाराष्ट्र को झकझोर दिया था।
अब वही पद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने संभाल लिया है—एक ऐसा फैसला, जो भावनात्मक भी है और पूरी तरह राजनीतिक भी।

कौन-से मंत्रालय सुनेत्रा पवार को मिले?

शपथ के तुरंत बाद विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया। सुनेत्रा पवार को सौंपे गए अहम मंत्रालय।

  • राज्य उत्पाद शुल्क (Excise)
  • खेल एवं युवा कल्याण
  • अल्पसंख्यक विकास एवं औकाफ

वहीं, वित्त और योजना विभाग मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पास रखे हैं, जो पहले दिवंगत अजित पवार के पास थे। सियासी गलियारों में इसे Power Balance का साफ संकेत माना जा रहा है।

भावुक रहा शपथ ग्रहण समारोह

विधान भवन का माहौल उस वक्त और गमगीन हो गया जब, अजित दादा अमर रहें, के नारे गूंजे।

एनसीपी कार्यकर्ताओं की आंखें नम थीं, कई वरिष्ठ नेता भावुक दिखे। सुनेत्रा पवार ने शपथ लेते समय संयम और गंभीरता बनाए रखी—जैसे निजी दुख को सार्वजनिक जिम्मेदारी से अलग रख रही हों।

राजनीति में कहा जाता है— “पद खाली नहीं छोड़े जाते, बस चेहरे बदलते हैं।”

सुनेत्रा पवार की ताजपोशी केवल संवेदना नहीं, बल्कि NCP की continuity, BJP-NCP power equation और सरकार की स्थिरता का संदेश भी है।

करंट पहले लगा, अब झटका भी! फरवरी से UP में बिजली बिल 10% महंगा

Related posts

Leave a Comment