कश्मीर टाइम्स से निकले AK-47 कारतूस! कश्मीर में बड़ी हलचल

हुसैन अफसर
हुसैन अफसर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों को गुरुवार को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब स्टेट इंवेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने श्रीनगर में कश्मीर टाइम्स ऑफिस पर छापेमारी की। छापा तो “कागज-पेन” वाले ऑफिस पर था, लेकिन अंदर से जो निकला उसने पूरा सुरक्षा तंत्र चौंका दिया— 14 AK-47 कारतूस, हैंड ग्रेनेड के पिन और कई संदिग्ध सामग्री। मतलब, माहौल कुछ ऐसा था जैसे किसी Action Movie की शूटिंग चल रही हो—बस कैमरे नहीं थे।

सीक्रेट इनपुट पर एक्शन—SIA को थी पहले से आशंका

सूत्रों के अनुसार, SIA को इनपुट था कि ऑफिस परिसर में कुछ आपत्तिजनक व प्रतिबंधित सामग्री छिपाई गई हो सकती है। इसी संवेदनशील जांच के तहत छापा मारा गया। बरामद सामग्री को तुरंत फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। SIA ने बाकी संदिग्ध ठिकानों पर भी निगरानी बढ़ा दी है—यानी जांच अभी लंबी चलने वाली है।

लाल किला विस्फोट कनेक्शन—जांच की कड़ियाँ जुड़ रही हैं

दिल्ली के लाल किला के पास हुए विस्फोट की जांच इस समय जम्मू-कश्मीर में चल रही है। इस मामले में मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी की पिछले दिनों मौत हो गई थी। जांच एजेंसी का शक है कि इस “डॉक्टर टेरर नेटवर्क” के कई लिंक कश्मीर में फैले हुए हैं। कश्मीर टाइम्स ऑफिस पर छापे को भी इसी नेटवर्क से जोड़कर देखा जा रहा है।

पहले भी विवादों में रहा है कश्मीर टाइम्स

यह पहली बार नहीं है कि इस प्रकाशन का नाम विवादों में आया हो। इससे पहले भी राष्ट्र-विरोधी सामग्री के आरोप लगे। 2020 में प्रेस एन्क्लेव, श्रीनगर स्थित इसका दफ्तर कुछ समय के लिए सील भी किया गया था। पिछले कुछ महीनों से अख़बार नियमित रूप से प्रकाशित भी नहीं हो रहा था।

ऐसा लगता है कि ऑफिस में न्यूज़ कम और ‘न्यूज़ से बाहर का सामान’ ज्यादा मिल रहा है।

अधिकारियों की पुष्टि—FIR दर्ज, कार्रवाई प्रक्रिया के तहत

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर टाइम्स के खिलाफ FIR पहले से दर्ज थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया। मामला बेहद संवेदनशील है और एजेंसियां कोई भी जोखिम उठाने को तैयार नहीं हैं।

क्या संकेत मिल रहे हैं?—सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट मोड में

छापे से मिले सामान से साफ है कि मामला सिर्फ “न्यूज़ रूम” का नहीं, बल्कि सुरक्षा नेटवर्क की गहरी जांच का हिस्सा है। आने वाले दिनों में और बड़े खुलासों की संभावना है।

सपा का कांग्रेस को Signal: भाई, अब हम Solo ही बेहतर

Related posts

Leave a Comment