“पाकिस्तान थरथरा रहा, किसान मुस्कुरा रहा!” – झुंझुनू में गरजे शिवराज

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

राजस्थान के झुंझुनू में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लेम भुगतान कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण सिर्फ किसानों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर भी तीखे शब्दों में बयान दिए।

❝ पहलगांव में निर्दोष 26 लोगों को धर्म पूछ-पूछकर मारा गया, पत्नियों के सामने पतियों को गोली मार दी गई। हमने आतंकवादियों को उनके अड्डों में घुसकर मारा। ❞

शिवराज ने कहा कि जब पाकिस्तान को लगा भारत उसके परमाणु ठिकानों पर भी वार कर सकता है, तो वह घुटनों पर आकर बातचीत की भीख मांगने लगा। भारत ने किसी तीसरे देश की मदद के बिना पाक को जवाब दिया।

“नया भारत आंख में आंख डालकर जवाब देता है”

उन्होंने गर्व के साथ कहा कि अब पुलिस और सेना आतंकियों को सीधे आंखों के बीच गोली मारती है, यह नया भारत है। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि:

❝ सिंधु जल समझौता खत्म हो चुका है। अब पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देंगे, वो पानी अब राजस्थान के किसानों को मिलेगा। ❞

किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं: राहत और सुरक्षा दोनों

किसानों के हितों को लेकर शिवराज ने कहा कि मोदी सरकार ने फसल बीमा योजना को “जन-जन की सुरक्षा योजना” बना दिया है।

पुराने और नए सिस्टम में फर्क:

कांग्रेस की योजना मोदी सरकार की योजना
राहत केवल तहसील की फसल नष्ट होने पर एक किसान की फसल खराब हो तो भी राहत
बीमा इकाई – गांव या तहसील बीमा इकाई – व्यक्तिगत किसान
  • जनवरी से अब तक ₹11,000 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर

  • 2016 से अब तक:

    • ₹3.45 लाख करोड़ – किसान सम्मान निधि

    • ₹2.12 लाख करोड़ – फसल बीमा योजना

❝ भगवान न करे, फसल खराब हो… लेकिन अगर ऐसा हुआ, तो राहत देने में कोई कमी नहीं होगी। ❞

नकली खाद-बीज बेचने वालों पर कानून जल्द

शिवराज ने किसानों को ठगने वालों को लेकर भी बड़ा एलान किया। बोले:

❝ जल्द ही ऐसा कानून लाया जाएगा, जो नकली खाद और बीज बेचने वालों को सीधा सलाखों के पीछे पहुंचाएगा। ❞

शिवराज सिंह चौहान का भाषण एक तरफ राष्ट्रवाद और आतंकवाद पर स्पष्ट संदेश था, तो दूसरी ओर किसानों के लिए ठोस राहत और सुरक्षा का वादा। मोदी सरकार अब साफ तौर पर दिखाना चाहती है कि नया भारत ना सिर्फ सीमा पर सख्त है, बल्कि खेतों में किसानों के साथ भी खड़ा है।

एक और नाला, एक और मौत! घोसीपुरा में 8 साल की आफरीन की मौत

Related posts

Leave a Comment