
मदीना के पास सोमवार देर रात एक ऐसा दिल दहलाने वाला हादसा हुआ जिसने पूरे भारत को स्तब्ध कर दिया।
उमराह कर मक्का से लौट रही हाजियों की बस एक डीज़ल टैंकर से इतनी जोरदार भिड़ी कि बस के परखच्चे उड़ गए और देखते ही देखते आग की लपटों ने सबकी उम्मीदें घेर लीं।
एक ही व्यक्ति जीवित बचा है।
बाकी 42 की मौत की आशंका जताई जा रही है—ये आंकड़ा खुद घटना की भयावहता बयान करता है।
सभी यात्री भारत के हैदराबाद के रहने वाले
MediaOne की रिपोर्ट के मुताबिक बस में 43 यात्री थे— 20 महिलाएं, 11 बच्चे और बाकी पुरुष। सबने मक्का में उमराह की रस्में पूरी कर ली थीं और आगे की यात्रा के लिए मदीना जा रहे थे। लेकिन किस्मत को शायद यह मंज़ूर न था।
हादसा कब और कहाँ हुआ?
दुर्घटना भारतीय समय (IST) के अनुसार रात करीब 1:30 बजे सऊदी के मुफरीहाट इलाके में हुई। आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं लेकिन बस में लगी आग ने सब कुछ मिनटों में राख कर दिया।
भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन जारी की
सऊदी अरब में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने राहत और जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर जारी किया है – 8002440003

साथ ही 24×7 कंट्रोल रूम भी एक्टिव कर दिया गया है। परिवारों को लगातार अपडेट दिए जा रहे हैं।
हादसा कैसे हुआ? जांच जारी
अभी तक मौतों की आधिकारिक संख्या जारी नहीं हुई है। ड्राइवर को नींद आना, सड़क पर ओवरलोड वाहन, या अचानक ब्रेक— कई संभावित कारण सामने आ रहे हैं, लेकिन सब अभी अपुष्ट हैं। हज और उमराह मंत्रालय ने हादसे की पुष्टि की है। ट्रैवल एजेंसी से भी लगातार बातचीत जारी है।
इस हादसे ने सिर्फ ज़िंदगियाँ नहीं छीनी… परिवारों की दुनिया उजाड़ दी
एक पल में कई घरों में मातम— बच्चे, महिलाएं, बुज़ुर्ग, सभी जो सिर्फ इबादत पूरी कर शांत मन से लौट रहे थे। यह घटना मानो कह रही हो:
“सफ़र कितना भी पवित्र हो, दुर्घटना कभी दरवाज़ा खटखटाकर नहीं आती।”
Family Drama 2.0—Tej Pratap का ‘NDA Love’ & Rohini की नई एंट्री!
