Bigg Boss 19 में Cunika Express चालू— “अशनूर को बहू बनाएंगे!”

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

इस हफ्ते Bigg Boss 19 में ऐसी एंट्री हुई कि घरवालों का प्रेशर कुकर “सीटी” मारने लगा। सलमान खान की जगह जब रोहित शेट्टी आए, तो घरवालों को लगा शायद आज वो स्टंट करने पड़ेंगे—“अमल—इस दीवार पर चढ़ जाओ! तान्या—इस पूल से कूदो!”
लेकिन नहीं… रोहित सर सिर्फ उनकी ज़बान और attitude को स्टंट करवाने आए थे।

अमल vs तान्या: लड़ाई इतनी पुरानी, कि अब इसे टीवी का Heritage Fight माना जाए

प्रोमो की शुरुआत usual fashion में—अमल का ताना, तान्या का पलटवार। लगा कि आज भी वही सब होगा… लेकिन तभी— Family Week का ब्रह्मास्त्र।

कुनिका के बेटे की एंट्री: Emotional Hug + Comedy Punch एक साथ

घर में कदम रखते ही बेटे ने मां को ऐसे गले लगाया जैसे वनवास से राम लौटे हों। और फिर Cunika Express चालू— “अशनूर को बहू बनाएंगे!”

फरहाना— “क्या???”
बाकी घरवाले— popcorn mode ON।

कुनिका के बेटे ने एक और तीर छोड़ा— “आप सब स्टार बन गए हो!” शहबाज को बोले—अब ऑटो में घूमने की जरूरत नहीं। गौरव— “अब पैदल घूम ले!” शहबाज ने अयान को तारीफ में कहा— “आपकी मां अंडरटेकर लगती हैं।” (वास्तव में घर में एंटरटेकर बन चुकी हैं।)

प्रणित मोरे का Ro-hit Roast: दिलवाले पर 100 करोड़ वाला पंच

रोहित ने जब कहा, “Roast me!”,
तो प्रणित ने कहा—“Say less!”

लाइन जो BB19 के हॉल ऑफ फेम में जाएगी:
“सबसे बड़ा खतरा था—दिलवाले पर 100 करोड़ खर्च करना।”
Audience: उफ्फ्फ्फ्फ़
BB Fans: “मसाला मिल गया!”

रोहित शेट्टी का गुस्सा मोड: अमल और शहबाज को Reality Check

Fun के बाद रोहित सर सीधे Serious Mode में “Show biased बोलने वालों—Enough!” उन्होंने अशनूर को खुलकर खेलने की सलाह, फरहाना को भाषा सुधारने की चेतावनी, मालती चाहर की ‘सही चुनाव’ पर तारीफ, गौरव का टास्क विवाद में सपोर्ट सब कुछ बिना ब्रेक के दे दिया।

घरवालों को पहली बार एहसास हुआ कि Weekend Ka Vaar सिर्फ सलमान ही नहीं… रोहित भी संभाल सकते हैं।

“Blast से Blast तक—सीधा PAFF-Connection! दिल्ली से श्रीनगर, कहानी पूरी फ़िल्मी!”

Related posts

Leave a Comment