
यूक्रेन की राजधानी कीएव पर शुक्रवार को रूस ने भीषण हमला किया, जिसमें 539 ड्रोन और 11 मिसाइलें दागी गईं। हमले में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 26 अन्य घायल हो गए। यूक्रेनी वायुसेना ने इस हमले को अब तक के सबसे व्यापक ड्रोन हमलों में से एक बताया है।
Aaj Ka Rashifal: मकर, वृष, तुला समेत इन राशियों के लिए भाग्यशाली दिन
ट्रंप-पुतिन बातचीत के बाद क्यों बढ़ा हमला?
हमले के कुछ ही घंटे बाद खबर आई कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत हुई थी। इस बातचीत के बाद ट्रंप ने बयान दिया कि “मैं निराश हूं, क्योंकि पुतिन युद्ध खत्म करना नहीं चाहते।”
यह बयान उस समय आया जब यूक्रेन पर रूस का हमला तेज़ हो गया। माना जा रहा है कि यह हमले पश्चिमी दबाव के जवाब में किए गए हैं।
ज़ेलेंस्की ने की हमले की कड़ी निंदा
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस के ताज़ा हमलों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा,
“रूस ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वह युद्ध समाप्त नहीं करना चाहता।”
ज़ेलेंस्की ने अमेरिका सहित सभी सहयोगी देशों से रूस पर और अधिक प्रतिबंध लगाने की अपील की।
रूस का जवाब: “हम अपने लक्ष्य तक रुकेंगे नहीं”
रूस ने हमले को लेकर कहा है कि “जब तक हमारे लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते, युद्ध जारी रहेगा।” क्रेमलिन ने यह भी स्पष्ट किया कि यूक्रेन की किसी भी सैन्य प्रतिक्रिया या बातचीत से उसकी रणनीति में कोई बदलाव नहीं आएगा।
वैश्विक प्रतिक्रिया और चिंताएं
ट्रंप और पुतिन की वार्ता, यूक्रेन पर बढ़ते हमले और अमेरिका की भूमिका को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में गहरी चिंता जताई जा रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यूक्रेन युद्ध एक नए मोड़ पर जा सकता है।
कीएव पर रूस का यह ताज़ा हमला दर्शाता है कि युद्ध के समाप्त होने की उम्मीदें फिलहाल धुंधली हैं। ज़ेलेंस्की जहां सहयोगी देशों से और सहायता की अपील कर रहे हैं, वहीं रूस अपने इरादों से पीछे हटने को तैयार नहीं दिखता।
पति को झटका, पत्नी का फैसला! अपना दल में ‘प्यार और सियासत’ का ट्विस्ट