
बिहार की राजनीति में रविवार का दिन अक्सर “आराम” का नहीं, “ड्रामा” का होता है। इस बार स्क्रिप्ट लिखी गई लालू यादव के घर से—जहां उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अचानक राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का एलान कर दिया।
और यकीन मानिए… इस खबर ने सोशल मीडिया से लेकर पान की दुकान तक सबकी गर्दन घुमा दी।
Chirag Paswan—Emotional Mode Activated
चिराग पासवान, जो बिहार की राजनीति के “सैड रोमांटिक हीरो” की तरह अक्सर भावनात्मक बयान दे देते हैं, इस बार भी दिल छू जाने वाली लाइन मार गए—“मैं टिप्पणी नहीं करूंगा… क्योंकि परिवार की मुश्किलें मैं समझ सकता हूं।”
फिर उन्होंने वह क्लासिक डायलॉग दिया जो हर रिश्तेदार शादी-ब्याह में देता है— “लालू जी का परिवार… मेरा भी परिवार रहा है।”
मतलब राजनीति में चाहे मतभेद हों, लेकिन रिश्ते में “फैमिली पैक” बरकरार है।
Tejashwi–Tej–Misa–Rohini… सबको भाई-बहन मानता हूं: Chirag
चिराग ने इतना प्यार जताया कि सुनकर लगा कि शायद अगली राखी पर वो हाजिर भी हो जाएं।
संदेश साफ—“लड़ लो, झगड़ लो… पर घर मत तोड़ो।”
Rohini का आरोप—Tejashwi camp के दो चेहरे
रोहिणी का बयान सीधा और चुभता हुआ— “मैं राजनीति छोड़ रही हूं।” “मैं परिवार से नाता तोड़ रही हूं।” “संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे ऐसा करने को कहा।” “और हां… सब दोष मैं खुद पर ले रही हूं।”
अब ये दोष कौन-सा है, कितना है, और क्यों है—यह RJD के घर के अंदर की बात है। लेकिन जो बाहर है वो सिर्फ यही बोल रहा—“Bihar politics is the new daily soap.”

RJD की Official प्रतिक्रिया—‘ये पारिवारिक मामला है’
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने क्लासिक लाइन दे दी— “यह पारिवारिक मामला है। जवाब शीर्ष नेतृत्व देगा।”
मतलब अभी सब वेटिंग रूम में हैं— स्टार कास्ट का बड़ा बयान बाकी है।
Bihar Politics + Family Drama = Twitter Trending
लालू परिवार की अंदरूनी खींचतान और रोहिणी का decision ऐसे वक्त में आया है जब RJD खुद तनाव में है—
और चिराग कह चुके हैं—“घर में एकता होगी तो बाहर लड़ाई आसान होती है।”
मतलब…पहले घर संभालो, फिर बिहार।
Bihar में पारिवारिक राजनीति = कभी भी प्लॉट ट्विस्ट
अगर बिहार की राजनीति में “Family Drama Tax” लगता, तो शायद सबसे ज्यादा राशि RJD जमा करती। क्योंकि—कभी भाई-भाई भिड़ते हैं कभी चाचा-भतीजा अलग हो जाते हैं और अब बहन का exit!
Next episode में क्या होगा?
Bihar Twitter eagerly waiting…
बिहार चुनाव “विजय के अगले दिन कार्रवाई! BJP का सस्पेंशन स्टॉर्म!”
