“परिवारवाद पर प्रवचन… और मंत्रिमंडल में रिश्तेदारों की लाइन!”

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

बिहार की सियासत में चुनाव के बाद भी गर्मी कम नहीं हो रही। एनडीए के 26 विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेते ही आरजेडी ने वंशवाद का मुद्दा फिर से उछाल दिया। पार्टी ने X (Twitter) पर पोस्ट कर कहा— “जो लोग महागठबंधन पर वंशवादी राजनीति का आरोप लगाते थे, वही आज वंशवादी राजनीति कर रहे हैं।”

साथ में आरजेडी ने मंत्रियों की लिस्ट भी शेअर की और बताया कि कौन किस बड़े नेता का रिश्तेदार है। मतलब—“डाइनस्टी पॉलिटिक्स का चार्ट, सबूतों सहित पेश है।”

NDA के मंत्री और उनके ‘पॉलिटिकल रिश्ते’: RJD का लिस्ट अटैक

आरजेडी ने जिन नेताओं पर सवाल उठाए, उनमें शामिल हैं—

  • जीतन राम मांझी
  • सम्राट चौधरी
  • उपेंद्र कुशवाहा
  • श्रेयसी सिंह
  • रमा निषाद
  • दीपक प्रकाश
  • विजय कुमार चौधरी
  • अशोक चौधरी
  • नितिन नवीन
  • अनिल कुमार
  • लेशी सिंह

RJD का कहना है कि इन सभी की राजनीतिक जड़ें पहले से किसी न किसी बड़े नेता से जुड़ी हैं।

RJD का ‘शपथ’ वाला तंज

पोस्ट का सबसे वायरल हिस्सा था वो लाइन जिसमें RJD ने मज़ाक किया— “ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं परिवारवाद के घोर विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के विशेष स्नेह  एवं आशीर्वाद से बिहार से परिवारवाद समाप्त करूंगा।”

राजनीति प्रेमियों ने इसे “साल का सबसे सटायरिकल शपथ-वाक्य” कहा। बिहार की राजनीति में ऐसा तीर शायद ही कोई मिस करे।

बिहार में नई कैबिनेट: नीतीश + 26 मंत्री

एक दिन पहले ही नीतीश कुमार ने फिर CM पद की शपथ ली और NDA के 26 विधायकों ने मंत्री पद संभाला। लेकिन शपथ समारोह से ज्यादा चर्चा में RJD का तंज चला गया। “बिहार की राजनीति में सियासी तंज हमेशा ट्रेंडिंग रहता है।”
BB ने गौरव को किया ‘फ्रिज’, तो वाइफ ने दे दी ‘एडल्ट वाली पप्पी’ की धमकी!

Related posts

Leave a Comment