“ब्लास्ट अलर्ट में डिक्की का ड्रामा!” —पुलिस घबराई फिर हंसी नहीं रोक पाई

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

दिल्ली पुलिस इन दिनों हाई अलर्ट पर है — लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद शहर के हर कोने में सख्त चेकिंग चल रही है। पर इस सतर्कता के बीच ऐसा सीन सामने आया कि पुलिस वाले खुद हंसी नहीं रोक पाए।

“अपहरण केस या… नींद का चमत्कार?”

दरअसल, दिल्ली के एक इलाके में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार रोकी। जैसे ही डिक्की खोली गई, अंदर एक सोता हुआ आदमी दिखाई दिया! पल भर के लिए पुलिस को लगा — “अपहरण का मामला है!” लेकिन कुछ देर की पूछताछ में मामला हंसी में बदल गया।

मामा का बेटा निकला “डिक्की सवार”

पता चला कि वो शख्स कार मालिक का मामा का बेटा था — जो शादी से लौटते वक्त डिक्की में जगह बना कर लेट गया और रास्ते में नींद आ गई। सीटें फुल थीं, तो बंदे ने “बैकअप स्लीपर क्लास” चुन ली।

पुलिस की जांच और जनता की हंसी

जांच के बाद पता चला कि सब कुछ नॉर्मल था, बस डिक्की का यह ‘सोया संदिग्ध’ पूरे थाना स्टाफ का मूड बना गया। पुलिस ने हालांकि लोगों को चेताया है कि मौजूदा सुरक्षा माहौल में हर चेकिंग जरूरी है — भले ही मामला हंसी वाला क्यों न हो!

“भरोसे का बुरा अंजाम!” — जेलेंस्की के दोस्त ने ही लगाई 100 मिलियन डॉलर की चपत!

Related posts

Leave a Comment