राखी सावंत ने पाकिस्तानी झंडा पहनकर पूछा – पहले मोदी और सानिया से सवाल करो!

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

जब देश गंभीर मुद्दों से जूझ रहा होता है, तब बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हलचल मचाने के लिए फ्रंट सीट पर आ जाती हैं। इस बार मुद्दा है भारत-पाकिस्तान तनाव और राखी सावंत का पाकिस्तानी झंडे के साथ वीडियो, जिसमें उन्होंने कहा – “मुझसे पहले मोदी जी और सानिया मिर्जा से सवाल करो।”

डॉ. के. विक्रम राव का निधन, पत्रकारिता जगत ने खोया एक स्तंभ

ड्रामा की देवी राखी और पाकिस्तान प्रेम

राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो:

  • पाकिस्तानी झंडा पहन कर दिख रही हैं

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठा रही हैं – “बिना वीजा पाकिस्तान गए!”

  • सानिया मिर्जा की शादी पर तंज – “पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी की तो मैं क्या करूं?”

  • सिद्धू से लेकर पुलवामा अटैक तक, सबकुछ एक वीडियो में समेट लिया

राखी का कहना है कि जब देश में लोग चुप्पी साधे बैठे हैं, तब वो “आतंकवाद के खिलाफ बोल रही हैं”, लेकिन लोग उसे ट्रेंडिंग टॉपिक बनाने में लगे हैं।

देशद्रोह और ड्रामा का कॉकटेल

जहां एक ओर देश के नागरिक और सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को देशद्रोह मानकर केस दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं, वहीं राखी सावंत का कहना है कि –

“मैं कोई आतंकवादी नहीं, मैं तो बस कंटेंट बना रही हूँ। पुलवामा में RDX आया कहाँ से, ये बताओ पहले!”

वीडियो में वायरल बातें:

  • “जवान कैसे मारे गए, ये बताओ!”

  • “मोदी बिना वीज़ा पाकिस्तान कैसे गए?”

  • “सानिया मिर्जा की शादी पर क्यों नहीं सवाल?”

  • “मैं आतंकवाद के खिलाफ हूँ, पाकिस्तान के नहीं।”

राखी सावंत को देख कर अब लगता है कि भारत की विदेश नीति में एक “Content Creation Ministry” भी होनी चाहिए – जिसमें पहली मंत्री वो खुद हों। पाकिस्तान के झंडे से लेकर पुलवामा तक, राखी सावंत का ज्ञान व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के शोध छात्र जैसा लग रहा है।

राखी सावंत का हर नया वीडियो एक नया विवाद है। वो मुद्दे को गंभीर बनाए बिना, खुद को सुर्खियों में रखने में माहिर हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या पब्लिसिटी के लिए देश के जख्मों पर नमक छिड़कना जायज़ है?

सीजफायर के बाद शेयर बाजार में उछाल: सेंसेक्स-निफ्टी ने रफ्तार पकड़ी

Related posts