
आदित्य धर की डायरेक्शन वाली ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को रिलीज हुई और पहले ही दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफ़ान आया कि लोग बोले—“भाई ये तो असली धुरंधर निकली!”
रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना की भारी-भरकम स्टारकास्ट के बीच एक नाम सबका ध्यान खींच रहा है—Rakesh Bedi।
हाँ, वही हमारी Comedy World के प्यारे बेदी साहब…पर इस बार वे haha नहीं, haan-ji-jaanab कराते दिखे हैं।
Comedy King से बना Pakistan का Shatir Politician
राकेश बेदी ने इस फिल्म में जमील जमाली, एक ताकतवर पाकिस्तानी पॉलिटीशियन का किरदार निभाया है—जो दिखने में सॉफ्ट और बातों में चाकू की धार से भी पैना है।
जो आदमी आज तक लोगों को हंसी दिलाता आया है, उसने पहली बार “Dark-Grayscale Acting Mode” ऑन करके सबको सरप्राइज दे दिया है।
फिल्म में उनकी बेटी येलीना का किरदार सारा अर्जुन ने निभाया है, और दोनों की केमिस्ट्री—राजनीतिक वाली, इमोशनल वाली नहीं—काफी दिलचस्प है।

अक्षय खन्ना के रहमान डकैत रोल और Instagram Reels का बाढ़
अक्षय खन्ना का ‘रहमान डकैत’ रोल इतना वायरल है कि इंस्टा पर हर दूसरा आदमी रील बना रहा है।
लेकिन बीच में — “ये राकेश बेदी कब खतरनाक बन गए? Comedy uncle से Crime uncle!”
Starcast के बीच भी बेदी का जलवा
रणवीर सिंह की पागलपन वाली एनर्जी, संजय दत्त का दबदबा, अर्जुन रामपाल की स्क्रीन प्रेज़ेंस और अक्षय खन्ना का कातिलाना स्टाइल…इन सबके बीच भी Rakesh Bedi बिल्कुल भी overshadow नहीं हुए। उनका किरदार फिल्म में समोसे जैसा है—छोटा मगर पूरा स्वाद उन्हीं का!
Trending हैं Rakesh Bedi?
पहली बार ग्रे/नेगेटिव शेड। बेहद शातिर, सलीकेदार विलेन। मैच्योर स्क्रीन प्रेज़ेंस। सटीक डायलॉग डिलीवरी और सबसे बड़ी बात—“ये बेदी साहब हैं? सच में?” वाली पब्लिक शॉक।
सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी — “Insensitive Remarks? Not Allowed!”
