“PM तो अब राहुलवा ही बनेगा बाबू!” तेजस्वी के ठेठ स्टाइल में गरज

Ajay Gupta
Ajay Gupta

बिहार के नवादा में जब राहुल गांधी के साथ मंच पर तेजस्वी यादव चढ़े, तब मंच सियासत का अखाड़ा बन गया। तेजस्वी बोले, “अबकी बार जनता महागठबंधन की सरकार बनाए और राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री बनाए।”
और हँसी में लिपटा ज़हर घोलते हुए बोले –
“हम बिहारी हईं, एक बिहारी सब प भारी! धोखा त हम खैनी में रगड़ के थूक देत बानी।”

पूरा मंच तालियों से गूंज उठा और माहौल ऐसा बना जैसे चुनाव का रिजल्ट यहीं तय हो गया हो।

राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर हमला – “SIR पैकेज” से मचा बवाल

राहुल गांधी ने सीधे चुनाव आयोग को घेरते हुए कहा, “अगर हमारी सरकार बनी, त ‘वोट चोरी’ पर चलेगा बुलडोजर। हर विधानसभा से लेंगे हलफनामा!”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जैसे मोदी जी बिहार के लिए “स्पेशल पैकेज” लाते हैं, वैसे ही चुनाव आयोग का नया पैकेज आया है — SIR

SIR का फुल फॉर्म क्या है?

SIR: Stealing Identity of Real-voters” यानी वोट चोरी का नया डिजिटल तरीका, बिहार स्पेशल वर्जन।

नीतीश पर तंज – “20 साल पुरानी सरकार के इंजन में अब धुआं भी नइखे”

तेजस्वी यादव ने सीधा हमला करते हुए कहा, “नीतीश बाबू त अब अचेत अवस्था में हैं, ना जनता देखत बा ना सरकार चलावत बा।”
उन्होंने जनता से आह्वान किया कि “ई सरकार के इंजन पुरान पड़ गइल बा, अब ई ट्रेन आउर नाहीं चले वाला।” “हम नया जमाना के लोग बानी, और बिहार सबसे युवा राज्य बा।”

जात-पात से ऊपर उठेगा बिहार?

तेजस्वी ने साफ कहा कि वो सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं — “चाहे ऊ यादव हो, कुर्मी हो, मुसलमान हो, ब्राह्मण हो – सब बिहार के बेटा बा।”

बातों-बातों में तेजस्वी ने बिहार को “युवा क्रांति का जनक” बताते हुए बीजेपी पर भी जबरदस्त प्रहार किया – “बीजेपी के लोग सोचत बा कि बिहारी मूर्ख बा, बाकिर बिहारी सब चुप बा, बेवकूफ ना।”

क्या राहुल बनेंगे विपक्ष के PM फेस?

अब सवाल बड़ा है — क्या राहुल गांधी वाकई 2024 के लिए INDIA गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे? तेजस्वी का इशारा तो साफ है, लेकिन ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं का रुख क्या होगा?

“अभी फिलहाल सब गाड़ी ‘रेलवे यार्ड’ में खड़ी बा, इंजन कौन बनेगा – ई फैसला ‘अलायंस सिग्नल’ पर टिकल बा।”

“गढ़वाल से कुमाऊं अब बस एक पुल की दूरी पर!” सिंगटाली को मिली हरी झंडी

Related posts

Leave a Comment