प्रणय वर्मा ने 40 मिनट तक तारिक रहमान को सुना, चुनाव से पहले हॉट मीटिंग

हुसैन अफसर
हुसैन अफसर

डाक्टर प्रणय वर्मा, भारतीय उच्चायुक्त, ने शनिवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नए अध्यक्ष तारिक रहमान से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात 12 फरवरी 2026 के प्रस्तावित आम चुनाव से ठीक पहले हुई, और इसे लगभग 40 मिनट तक चलाया गया।

बीएनपी की नई राजनीति और जमात-ए-इस्लामी

बीएनपी, अब प्रमुख दल के रूप में उभरकर सामने आ रही है, जबकि पहले उसकी सहयोगी रही जमात-ए-इस्लामी अब मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बन चुकी है। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग इस चुनाव में हिस्सा नहीं ले रही।

राजनीतिक बदलाव और अवामी लीग की पृष्ठभूमि

5 अगस्त 2024 को छात्रों के नेतृत्व में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद अवामी लीग सरकार सत्ता से बाहर हो गई। इसके बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने अवामी लीग को भंग कर दिया और उन्हें चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया।

तारिक रहमान: लंदन से लौटकर बीएनपी के शीर्ष पर

तारिक रहमान 2018 से बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष थे। शुक्रवार रात, बीएनपी की नीति-निर्माण स्थायी समिति ने उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी अध्यक्ष चुना। यह कदम उनकी मां और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन के दस दिन बाद उठाया गया।

दूरदर्शन से लेकर डिप्लोमेसी तक

तारिक रहमान 17 वर्षों तक लंदन में स्वनिर्वासन में रहे और 25 दिसंबर 2025 को बांग्लादेश लौटे। इससे पहले, पाकिस्तान के उच्चायुक्त इमरान हैदर ने भी उन्हें शुक्रवार को मुलाकात की।

Tehran में आग, Istanbul-Tehran Flight Cancel, 31 Provinces में बवाल

Related posts

Leave a Comment