विकास एक्सप्रेस – 40,000 करोड़ की सौगात लेकर आए पीएम मोदी

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार की धरती पर उतरने जा रहे हैं — इस बार पूर्णिया से, और साथ लाएंगे ₹40,000 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की ऐतिहासिक सौगात।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घोषणा की कि 15 सितंबर को पूर्णिया में होने वाला कार्यक्रम सीमांचल, कोसी और मिथिलांचल के लिए विकास की नई रेखा खींचने वाला साबित होगा।

पूर्णिया एयरपोर्ट को मिलेगा नया टर्मिनल – पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी

पीएम मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। सीमांचल को देश के अन्य भागों से हवाई कनेक्टिविटी का तोहफा मिलेगा। यह एयरपोर्ट बिहार का सबसे बड़ा रनवे वाला एयरपोर्ट बनेगा। सीमांचल के लोग अब दिल्ली, कोलकाता और मुंबई तक उड़ान भर सकेंगे।

रेल सेवाओं का मेगा बूस्ट – सीमांचल से चलेंगी हाई-प्रोफाइल ट्रेनें

जोगबनी–दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस

सहरसा–छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस

जोगबनी–ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस

अररिया से गलगलिया (ठाकुरगंज) तक नई रेल लाइन का उद्घाटन

विक्रमशिला–कटारेह नई रेल लाइन का शिलान्यास

रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर का यह विस्तार कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी सुधार लाएगा और सीमांचल को देश से जोड़ेगा।

ऊर्जा से समृद्ध बिहार – पीरपैंती में बनेगा थर्मल पावर प्लांट

3×800 मेगावाट की थर्मल पावर परियोजना भागलपुर के पीरपैंती में शुरू होगी। यह प्रोजेक्ट बिहार की ऊर्जा ज़रूरतों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर होगा।

जल जीवन मिशन को बूस्ट – पेयजल और सीवेज परियोजनाएं

कटिहार, भागलपुर, दरभंगा में पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास। नमामि गंगे के तहत STP और I&D परियोजनाओं की शुरुआत। सुपौल और कटिहार में सीवेज ट्रीटमेंट के लिए आधारशिला

किसानों और पशुपालकों को मिलेगा टेक्नोलॉजिकल टच

पूर्णिया में सेक्स-सॉर्टेड सीमेन उत्पादन केंद्र का उद्घाटन, सीमांचल के किसान पशुपालन में वैज्ञानिक विधियों से लाभान्वित होंगे।

पीएम आवास योजना – हज़ारों को मिलेगा ‘गृह प्रवेश’ का तोहफा

35,000 ग्रामीण और 5,920 शहरी परिवारों को मिलेगा पीएम आवास योजना के तहत गृह प्रवेश। एनआरएलएम के तहत सामुदायिक निवेश फंड का वितरण।

पूर्णिया अब सिर्फ सीमांचल नहीं, ‘विकासांचल’ बनेगा। पीएम मोदी की ये सौगातें न केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर का नक्शा बदलेंगी, बल्कि लोगों की ज़िंदगी का ग्राउंड लेवल पर ट्रांसफॉर्मेशन करेंगी।

हवाई जहाज़ से लेकर हाइब्रिड गाय तक, वंदे भारत से लेकर वाटर प्लांट तक — ये है मोदी सरकार का ‘डिजिटल + विकास + धरातल वाला’ मॉडल।

“अब खेत बोलेगा डेटा! बिहार में फसल की निगरानी LIVE”

Related posts

Leave a Comment