PM Modi बने New York Election का मुद्दा, इलेक्शन में ममदानी का तड़का

Jyoti Atmaram Ghag
Jyoti Atmaram Ghag

बिहार में जैसे-जैसे चुनाव की गर्मी बढ़ रही है, उसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की चर्चा अटलांटिक पार न्यूयॉर्क सिटी में भी सुनाई देने लगी है।
यहां के मेयर चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने पीएम मोदी को बीच में घसीटकर सबको चौंका दिया — “अब तो White House भी ‘चुनावी चौपाल’ बन जाएगा!”

ममदानी का ‘महंगाई वाला’ मास्टरस्ट्रोक

न्यूयॉर्क के एक गुरुद्वारे में स्पीच देते हुए ममदानी ने कहा — “वर्तमान मेयर न्यूयॉर्क की महंगाई नहीं देख रहे, वो तो पीएम मोदी की तारीफ में व्यस्त हैं।”

यानी स्थानीय टैक्स, किराया और ट्रैफिक सब गया तेल लेने — मुद्दा बना Modi!

‘लोकल इलेक्शन, ग्लोबल नेम’ — जब मोदी बन गए इम्पोर्टेड इश्यू

यह कोई पहला मौका नहीं है जब ममदानी ने पीएम मोदी का नाम अपने पॉलिटिकल बैनर में लगाया हो। पहले भी उन्होंने भारत सरकार की नीतियों को लेकर बयान दिए थे, जिससे न्यूयॉर्क के भारतीय समुदाय में नाराज़गी फैली थी।  अब फिर वही कहानी दोहराई जा रही है — बस इस बार मंच है मेयर का इलेक्शन और बैकड्रॉप में है इंडिया का इन्फ्लुएंस।

कौन-कौन मैदान में हैं?

  • डेमोक्रेटिक पार्टी: जोहरान ममदानी
  • रिपब्लिकन पार्टी: कर्टिस स्लीवा
  • इंडिपेंडेंट कैंडिडेट: एंड्रयू कुओमो (पूर्व गवर्नर)
  • वर्तमान मेयर: एरिक एडम्स (जो फिलहाल मोदी से ज़्यादा मीम्स में ट्रेंड कर रहे हैं)

न्यूयॉर्क में चुनाव 4 नवंबर को होना है, लेकिन चर्चा अब किसी NY Policy की नहीं, बल्कि “भारत के पीएम की परछाई” की हो रही है।

“वो बोले तो भी मुद्दा, ना बोले तो भी”

भारतीय-अमेरिकी संगठनों ने ममदानी के बयानों को विभाजनकारी बताया और कहा कि “भारत को मत खींचो अपने वोटबैंक की पॉलिटिक्स में।”
“मोदी अब सिर्फ इंडिया में नहीं, इंटरनेशनल इलेक्शन कमिशन में भी रजिस्टर्ड हो गए हैं!”

क्रिकेट से कैबिनेट तक- मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना में मंत्री बनाया जाएगा

Related posts

Leave a Comment