क्रिकेट से कैबिनेट तक- मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना में मंत्री बनाया जाएगा

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अब कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन जल्द ही तेलंगाना सरकार में मंत्री बनेंगे। अजहर 31 अक्टूबर को राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ के साथ ही वो तेलंगाना की कांग्रेस सरकार में पहले मुस्लिम मंत्री बन जाएंगे। मतलब अब “कवर ड्राइव” की जगह “कैबिनेट ड्राइव” चलेगी!

कांग्रेस का पॉलिटिकल ‘क्लीन हिट’ — मुस्लिम वोट बैंक पर नजर

तेलंगाना की कांग्रेस सरकार में अभी तक एक भी अल्पसंख्यक मंत्री नहीं था। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के कैबिनेट में अजहरुद्दीन के आने से मुस्लिम प्रतिनिधित्व पूरा होगा और 11 नवंबर को जुबली हिल्स उपचुनाव में कांग्रेस को इसका सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है।

कांग्रेस की रणनीति साफ है — “अजहर का नाम, वोटर का काम!”

जुबली हिल्स उपचुनाव में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं अजहर

इस सीट पर करीब 3.9 लाख वोटर हैं, जिनमें से 30% (लगभग 1.2 लाख) मुस्लिम मतदाता हैं। यानी, जिसे मिला मुस्लिम वोट, उसका बल्ला सीधा मुख्यमंत्री की कुर्सी की ओर झूल जाता है! कांग्रेस ने यही गणित समझते हुए अजहर को कैबिनेट में जगह देने का फैसला किया है।

6 महीने में साबित करना होगा पॉलिटिकल विकेट

मंत्री बनने के बाद अजहरुद्दीन को 6 महीने के भीतर MLC या MLA बनना होगा, वरना ये “पॉलिटिकल रन आउट” हो सकता है।
लेकिन पार्टी को भरोसा है — “कैप्टन अजहर का बल्ला अभी नहीं रुकेगा!”

क्रिकेट से पॉलिटिक्स तक अजहर की सफरनामा

  • 2009: कांग्रेस से राजनीति में एंट्री, मुरादाबाद से सांसद बने।
  • 2014: राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर सीट से चुनाव लड़े, लेकिन हार गए।
  • 2018: तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट बने।
  • 2023: जुबली हिल्स से लड़े, BRS के मगंती गोपीनाथ से 16,337 वोट से हारे।

और अब — “Minister of Comeback Affairs!”

तेलंगाना की राजनीति में ‘अजहर फैक्टर’

कांग्रेस जानती है कि तेलंगाना में मुस्लिम वोट कांग्रेस की रीढ़ रहे हैं। अजहर का मंत्री बनना न सिर्फ एक symbolic move है, बल्कि
हैदराबाद से जुबली हिल्स तक कांग्रेस की पिच मजबूत करने की कोशिश है।

अब देखना ये है कि क्या अजहर का ये नया इनिंग कांग्रेस को “Half Century” वोट दिला पाएगा या फिर “Duck Out” हो जाएगा!

तेजस्वी यादव का चुनावी दांव: नाई CEO बनेगा, कुम्हार Entrepreneur

Related posts

Leave a Comment