“कोहरा आया, फ्लाइट्स ठिठकीं: Indigo ने कहा—घर से जल्दी निकलो!”

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

उत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा (Dense Fog) लोगों की दिनचर्या पर भारी पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए अगले कुछ घंटों के लिए Orange Alert जारी कर दिया है। इसका सीधा असर एयर ट्रैवल पर दिखने लगा है।

इसी कड़ी में IndiGo Airlines ने मंगलवार रात को एक अहम Travel Advisory जारी की, जिसमें बुधवार सुबह की फ्लाइट्स में देरी की आशंका जताई गई है।

Indigo की चेतावनी: Visibility Low, Speed Slow

इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा— उत्तर और पूर्वी भारत के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है, जिससे visibility कम होगी और सुबह के शुरुआती घंटों में flights slow हो सकती हैं।

एयरलाइन ने साफ किया कि safety first policy के तहत कुछ उड़ानों के समय में बदलाव या देरी हो सकती है।
मतलब साफ है—आज “On Time” से ज्यादा ज़रूरी है “On Safe”.

यात्रियों के लिए Indigo की खास Advice

IndiGo ने यात्रियों से अपील की है कि— Airport के लिए extra time लेकर निकलें। Road traffic प्रभावित हो सकता है, इसलिए buffer time रखें। Flight status के लिए Indigo की website/app check करते रहें। Airport staff यात्रियों की मदद के लिए पूरी तरह तैनात है।

“कोहरे से लड़ने के लिए चाय नहीं, प्लानिंग चाहिए!”

Delhi Airport Advisory: Delay Still Possible

इससे पहले दिल्ली के IGI Airport ने भी घने कोहरे को लेकर एडवाइजरी जारी की थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक— Low visibility के कारण कुछ flights में देरी संभव। Flight movements धीरे-धीरे normal हो रहे हैं। सभी terminals पर ground staff और help desks active हैं।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि अपनी respective airline से contact में रहें और updates लेते रहें।

  • North & East India में dense fog
  • IMD का Orange Alert
  • Indigo और Delhi Airport की travel advisory
  • Early arrival + live updates = tension free travel

Related posts

Leave a Comment