
बुधवार शाम पटना में हुई NDA विधायक दल की मीटिंग में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से NDA विधायक दल का नेता चुन लिया गया। और इस तरह वे 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं— यानी बिहार की राजनीति में “Experience Level: Legendary”।
गुरुवार सुबह 11:30 बजे पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में उनका शपथ ग्रहण होगा। इसमें प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे—इवेंट का स्केल लगभग “Political Kumbh” जैसा।
JDU–BJP दोनों में लीडरशिप सेट — जैसे दो मैरिज हॉल में एक साथ शादी
JDU की बैठक में नीतीश को नेता चुना गया ही था कि दूसरी तरफ BJP ने भी अपनी टीम का नया High Command घोषित कर दिया—
- सम्राट चौधरी — BJP विधायक दल के नेता
- विजय सिन्हा — उप नेता
यानी NDA सरकार में दोनों पार्टियां अपनी-अपनी “Launching Ceremony” mood में थीं। सम्राट चौधरी ने खुश होकर कहा— “इतना बड़ा दायित्व मिला है, अब बिहार का विकास fast-forward mode में होगा।”
BJP में ‘फिट एंड हिट’ जोड़ी — पार्टी का New Favourite Dialogue
BJP नेताओं ने इन दोनों को चुनते ही ऐसे रिएक्शन दिए मानो IPL की Dream Team बन गई हो। रामकृपाल यादव बोले— “इनके नेतृत्व में बिहार पहले भी दौड़ता रहा है, अब और तेज दौड़ेगा।”
लगभग Nike का नया ad campaign लगता था। वहीं नितिन नबीन का बयान— “दोनों फिट हैं और आने वाले समय में हिट भी होंगे।”
इस डायलॉग ने बिहार राजनीति को motivational quotes की नई category दे दी है।
केशव प्रसाद मौर्य की ऑफिशियल अनाउंसमेंट — बिल्कुल प्रेजेंटेशन सेरेमनी वाली फील
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने दोनों नामों का एलान ऐसे किया मानो किसी मैच के बाद Captain और Vice-Captain अनाउंस हो रहे हों।

उन्होंने कहा— “सम्राट चौधरी का नेतृत्व शानदार रहा है, और विजय सिन्हा अनुभवी नेता हैं। दोनों को सर्वसम्मति से समर्थन मिला।”
NDA की 202 सीटें — बिहार के राजनीतिक ‘मैथ’ को फिक्स करती हैं
इस चुनाव में NDA ने आरामदायक बहुमत हासिल किया—
- BJP – 89
- JDU – 85
- LJP (Ramvilas) – 19
- राष्ट्रीय लोक मोर्चा – 4
- HAM(S) – 5
मतलब सरकार के पास political seat-belt पूरी तरह बंधी हुई है।
Bihar Politics का नया सीज़न शुरू
नीतीश कुमार की 10वीं शपथ, BJP की नई लीडरशिप, और NDA का बड़ा बहुमत— बिहार में Political Season 2025 की शुरुआत धूमधाम से हो गई। अब देखना ये है कि Development का Engine Bullet Train की स्पीड पकड़ता है, या वही पुराना Platform पर अटका रहता है।
