“NIA ऑफिस के पास ‘दूरबीन’ निकली sniper accessory! बच्चा खेल रहा था

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

जम्मू-कश्मीर इस वक्त full security lockdown mode में है. वजह? नागरोटा इलाके में NIA ऑफिस के पास कूड़े के ढेर से मिला China-made rifle telescope. खबर फैलते ही पुलिस, NIA और SOG हरकत में आ गई और पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया.

Durbine Nahi, Danger Tha!

सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि यह telescope एक 6 साल के बच्चे को मिला, जो इसे दूरबीन समझकर खेल रहा था. Parents ने जब object को गौर से देखा, तो तुरंत security forces को सूचना दी. जांच में खुलासा हुआ कि यह sniper/assault rifle compatible telescopic sight है — और made in China.

NIA Office के आस-पास आतंकी?

इस discovery के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है — क्या NIA ऑफिस के आसपास आतंकी मूवमेंट था?
इसी आशंका के चलते NIA ऑफिस की perimeter security बढ़ा दी गई, entry-exit पर additional forces तैनात कर दिए गए और पूरे इलाके में combing operation शुरू हुआ.

Police, SOG और Intelligence सक्रिय

Jammu Police के मुताबिक, मामले की जांच के दौरान सांबा जिले से 24 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि telescope यहां तक कैसे पहुंचा.

Public Advisory: Panic Not, Be Alert

Police spokesperson ने साफ कहा है कि “प्रदेश पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन alert रहना जरूरी है.”

Tourists और locals से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना दें.

सोचिए — जहां बच्चे पार्क में क्रिकेट बैट ढूंढते हैं, वहीं Nagrota में बच्चे sniper telescope से खेल रहे हैं! ये सिर्फ security lapse नहीं, wake-up call है.

Johannesburg Shooting: दक्षिण अफ्रीका में अंधाधुंध फायरिंग, 11 की मौत

Related posts

Leave a Comment