ब्रिटिश नहीं रोक पाए वंदे मातरम… कांग्रेस ने कर दिखाया!” – मोदी का तंज

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

देशभर में आज सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया — और मंच पर थे वही, जो हमेशा unity की बात सबसे ज़ोर से करते हैं — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
केवड़िया में Statue of Unity के पास मोदी ने न सिर्फ श्रद्धांजलि दी, बल्कि राजनीति की स्टैच्यू को भी हिला दिया।

“धारा 370 की बेड़ियां तोड़ दीं, अब कोई आंख दिखाए तो घर में घुसकर मारते हैं”

पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर अब पूरी तरह मुख्यधारा में है, और दुनिया देख चुकी है कि “भारत अगर ठान ले, तो घर में घुसकर भी मारता है।”

कांग्रेस पर तीखा वार: “जो ब्रिटिश नहीं कर सके, वो कांग्रेस ने कर दिखाया”

मोदी बोले, “अंग्रेजों ने वंदे मातरम पर रोक लगाने की कोशिश की, पर नाकाम रहे। लेकिन कांग्रेस ने खुद इसे काटकर कमजोर कर दिया।”
कहा — “उन्होंने सिर्फ सत्ता नहीं, गुलामी की मानसिकता भी विरासत में ली।”

Statue of Unity बना राष्ट्र की ताकत का प्रतीक

मोदी ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस भारत की एकता का सपना देखा था, वो आज मूर्त रूप में खड़ा है — 182 मीटर ऊंचा और गर्व से भरा हुआ।
यह सिर्फ एक प्रतिमा नहीं, बल्कि “एक राष्ट्र की रीढ़” है। लोगों ने इसे “Real Unity Reel Speech” कहकर शेयर किया।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर मोदी ने एकता की बात की — लेकिन टारगेट फिर वही था — कांग्रेस। सरदार पटेल की मूर्ति के नीचे राजनीतिक घमासान की लहरें उठीं और ट्विटर पर फिर वही शोर – “मोदी बोले, देश बोले – वंदे मातरम!”

शहबाज को X ने याद दिलाया — “भाई, ये प्लैटफॉर्म फ्री है, पर झूठ फ्री नहीं

Related posts

Leave a Comment