भरत मिलाप में बीन-भांगड़ा और सिगरेट ने उड़ाई श्रद्धा की धूल

Ajay Gupta
Ajay Gupta

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कस्बा छाता में आयोजित भरत मिलाप शोभा यात्रा का पावन मंच, इस बार श्रद्धा से ज़्यादा शर्मिंदगी का केंद्र बन गया।

राम के नाम पर नागिन डांस!

भरत मिलाप के मंच पर जब डांसरों ने सिगरेट के कश लेते हुए फिल्मी गानों पर “शीला की जवानी” मोड में डांस शुरू किया, तो भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु हक्का-बक्का रह गए।

संगीत देने आया था “नागिन बैंड बीन भांगड़ा पार्टी” लेकिन उन्होंने ‘बीन’ बजाने की जगह भक्ति का बैलेंस बिगाड़ दिया।

कोषाध्यक्ष भी रंग में रंगे – भक्त बोले, ‘बजट का नशा है क्या?’

सबसे ज्यादा विस्फोटक दृश्य तब सामने आया जब रामलीला कमेटी का कोषाध्यक्ष खुद मंच पर जाकर डांसरों के साथ नाचता नजर आया।
लोकल भक्तों ने तुरंत पूछा –“ये कोषाध्यक्ष हैं या कोरियोग्राफर?”

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि श्रद्धा का मंच, ‘फुल एंटरटेनमेंट’ ज़ोन में बदल चुका है।

श्रद्धालुओं का रोष – आस्था का अपमान बर्दाश्त नहीं!

भक्तों ने इस पूरे तमाशे को “धार्मिक मर्यादा का बलात्कार” बताते हुए कहा कि भरत मिलाप जैसे कार्यक्रमों में इस तरह की हरकतें ना केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करती हैं, बल्कि समाज को ग़लत दिशा में ले जाती हैं।

जांच की मांग – आयोजकों पर लगे सवालों के तीर

श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मुख्य मांगें:

महिला डांसरों की जांच

आयोजक मंडल की जवाबदेही

कोषाध्यक्ष की भूमिका स्पष्ट हो

भविष्य में धार्मिक आयोजनों में एंटरटेनमेंट लिमिट तय हो

भक्तों का कहना है – “राम के मंच पर रावण का नाच नहीं चलेगा!”

‘रामलीला’ में रील बना दी, अब सोशल मीडिया की लीला देखो!

भक्ति, मर्यादा और परंपरा के मंच पर अगर सिगरेट का धुआं और अश्लील ठुमके छा जाएं तो ये सिर्फ एक ‘डांस स्कैंडल’ नहीं, बल्कि “धर्म का डिस्कनेक्ट” है।

अब सवाल ये है कि अगली बार मंच पर क्या होगा – डांडिया या डीजे वॉर?

इकरा हसन पर विवादित वीडियो वायरल, मुख्य आरोपी ने मांगी माफी

Related posts

Leave a Comment