
उत्तर प्रदेश के कैराना में समाजवादी पार्टी की युवा सांसद इकरा हसन एक नए विवाद के केंद्र में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक आपत्तिजनक वीडियो ने पूरे इलाके का सियासी तापमान बढ़ा दिया है।
रोहित प्रधान का वीडियो – ‘जुबान से ज़्यादा ज़हरीली गोली’
दैदपुरा निवासी रोहित प्रधान का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो कथित तौर पर सांसद इकरा हसन के खिलाफ अशोभनीय भाषा और धमकी भरे बोल बोलता दिखा। और मज़े की बात — साथ में थे 15-20 “जोशीले” साथी, यानी सोशल मीडिया का ‘फुल फॉरवर्डेबल’ गैंग।
शिकायतकर्ता सुरेंद्र सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए कहा — “ये सिर्फ अभद्र भाषा नहीं, ये संवैधानिक पद और महिला गरिमा पर सीधा हमला है।”
पुलिस ने भी कहा – ‘सोशल मीडिया का मज़ाक नहीं चलेगा’
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने धाराओं को बाहर निकाल लिया, और मामला दर्ज किया गया:
मुख्य आरोपी रोहित प्रधान
15-20 अज्ञात “वीडियो सह-अभिनेता”
आरोप: धमकी, अवैध हथियार, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
पुलिस का साफ संदेश: “वीडियो बनाना आसान है, लेकिन जेल की बैरक में नेटवर्क नहीं मिलता!”
…और फिर आया माफ़ी वाला दूसरा वीडियो!
बवाल बढ़ते ही रोहित प्रधान ने पलटी मारी और एक नया वीडियो जारी किया – “मेरी मंशा गलत नहीं थी… मैं माफी मांगता हूं…”

लेकिन यूपी पुलिस ने बॉलीवुड स्क्रिप्ट की तरह punchline मारी “सॉरी बोल देने से धाराएं गायब नहीं हो जातीं!”
मंदिर तोड़फोड़ की आग में डाला ‘डिजिटल घी’
गौर करने वाली बात ये है कि ये वीडियो शिव लक्ष्मी मंदिर में कथित तोड़फोड़ की खबर के कुछ ही देर बाद सामने आया। यानी, माहौल पहले ही गर्म था, और वीडियो ने उसे तेजाब से जलती रोटी बना दिया।
“धार्मिक मामला + सोशल मीडिया = वायरल विवाद की गारंटी”
संवैधानिक गरिमा बनाम Keyboard Warriors की आज़ादी
इकरा हसन एक लोकतांत्रिक ढांचे की सांसद हैं। उनके खिलाफ इस तरह की सार्वजनिक अभद्रता सिर्फ व्यक्तिगत हमला नहीं, संपूर्ण व्यवस्था का उपहास है।
माफी मांग लेने से न तो माहौल शांत होता है, न ही गैर-जमानती धाराएं पानी हो जाती हैं।
माफ़ी की वीडियो बनाना आसान है, लेकिन FIR में ‘डिलीट’ बटन नहीं होता!
सियासत की दुनिया में जब सोशल मीडिया से न्याय की कोशिश की जाती है, तो कानून की अदालत में जवाब देना ही पड़ता है। रोहित प्रधान का वीडियो अब अदालत में उसकी पहचान बनेगा – फॉलोअर्स के लिए नहीं, बेल के लिए।
थाना परिसर में ‘मंदिर मार्केटिंग’! भगवान के नाम पर दुकानदारी चालू है…