लखनऊ रूमी गेट शूटिंग विवाद: नमाज़ी को रोकने पर हंगामा, पुलिस ने कराया पैकअप

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

पुराने लखनऊ का ऐतिहासिक रूमी गेट अचानक एक फ़िल्मी लोकेशन से हकीकत के ड्रामे में बदल गया। जुमे की नमाज़ पढ़ने जा रहे नमाज़ियों को शूटिंग यूनिट ने रोक दिया और बोला — “Cut! Scene चल रहा है, रास्ता बंद है!”
और फिर जो हुआ, वो किसी OTT सीरीज़ से कम नहीं।

शूटिंग यूनिट vs नमाज़ी: ‘Scene ज्यादा important या नमाज़?’

जैसे ही एक नमाज़ी को आगे बढ़ने से रोका गया, लोगों ने विरोध करना शुरू किया। कुछ मिनटों में माहौल गर्म… फिर गर्म से उबलता हुआ — यानी हंगामा मोड ऑन!

पुलिस एंट्री: ‘Lights Off!’

स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को समझते ही डायरेक्टर की तरह चिल्लाए — “Packup! Packup! Packup!”

फिर क्या था, कैमरे, लाइट, स्पॉट बॉय… सबने समेटी अपनी-अपनी चीज़ें और रास्ता खुलते ही नमाज़ियों ने राहत की सांस ली।

लखनऊ की सीख: Public स्थान Public का ही है

ये पूरा मामला एक बार फिर याद दिलाता है कि ऐतिहासिक और धार्मिक रास्तों पर शूटिंग हो तो समन्वय होना ज़रूरी है। वरना फ़िल्म का सीन तो बाद में बनेगा, पहले रियल लाइफ कंट्रोवर्सी वायरल हो जाती है!

कांग्रेस को बड़ा झटका—पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल नहीं रहे

Related posts

Leave a Comment