“जब दुबई में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान – छक्कों से होगी आतिशबाज़ी!”

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

जब दो देशों की जनता अपनी चाय छोड़कर टीवी से चिपक जाए, तो समझ लीजिए कि भारत-पाकिस्तान मैच शुरू होने वाला है। और इस बार यह महामुकाबला होगा 14 सितंबर 2025 को – एशिया कप के दौरान, और वो भी टी-20 फॉर्मेट में!

एशिया कप 2025 – कहा, कब और कैसे?

स्थान: संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
तारीखें: 9 सितंबर से 28 सितंबर 2025
फॉर्मेट: T20 – मतलब, 120 गेंदें और 120 दिल की धड़कनें!

ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, UAE, ओमान
ग्रुप B: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग

पाकिस्तान से दोस्ती नहीं, सिर्फ़ ग्रुप शेयरिंग

भारत और पाकिस्तान को ग्रुप A में रखा गया है। यानी टूर्नामेंट शुरू होते ही हाई-वोल्टेज ड्रामा की गारंटी! UAE में अगर शारजाह की दीवारें भी कांप उठें तो मत घबराइए – वो कोहली के छक्कों या बाबर की ड्राइव्स की गूंज होगी।

मोहसिन नक़वी बोले – “शांति से देखो, सिर्फ़ मैच है!”

पीसीबी के प्रमुख और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार सब कुछ “शांति से” होगा। लेकिन भाई, इंडिया-पाकिस्तान मैच में अगर शांति चाहिए, तो स्टेडियम की जगह आश्रम में करवा लीजिए।

 टी20 फॉर्मेट = 4 घंटे, फुल पैसा वसूल

टी-20 का मतलब अब सिर्फ़ क्रिकेट नहीं, यह एक मनोरंजन पैकेज है। फैंस के लिए ये एक बिन टिकट की बॉलीवुड फिल्म है – जिसमें एक्शन है, ड्रामा है, सस्पेंस है… और कभी-कभी मैच के बीच में बारिश भी आ जाती है, बिना स्क्रिप्ट के।

क्या होगा मैच का भविष्य?

आँकड़े कहें कुछ भी, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच में भविष्यवाणी करना मतलब चाय के प्याले में तूफान ढूँढना। बस इतना तय है – जो जीतेगा वो भी रोएगा, और जो हारेगा वो ट्विटर पर ट्रेंड करेगा।

जोश में आकर टीवी मत तोड़िएगा, अगला मुकाबला फिर एक साल बाद होगा। और ट्विटर वाले मीमर्स को मौका दीजिए – मैच से ज्यादा उनकी कमेंट्री एंटरटेन करेगी।

दुनिया में नंबर 1, अब UK में भी होगा ‘मेड इन इंडिया’ का जलवा

Related posts

Leave a Comment