हिटमैन चला, राशिद जला – मुंबई का धमाका चंडीगढ़ में

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर एक और बार यह साबित कर दिया कि प्लेऑफ में उनका जलवा अलग ही होता है। मैच में रन तो ऐसे बह रहे थे जैसे गर्मी में गलती से टंकी खुली छोड़ दी हो।

संस्कारी बहू दीपिका की “ससुराल में नहीं, अब कैंसर से है जंग!”

मुंबई ने प्लेऑफ में ठोका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई ने 5 विकेट खोकर 228 रन बना डाले। ये आईपीएल प्लेऑफ इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। पहला रिकॉर्ड भी जीटी के नाम है (233 रन, 2023 में)। यानी खुद बनाया और खुद ही तोड़ा – वाह जीटी!

रोहित शर्मा: छक्कों के शहंशाह और रन मशीन

रोहित शर्मा ने फिर दिखाया कि क्यों उन्हें ‘हिटमैन’ कहा जाता है। 50 गेंदों में 81 रन की धमाकेदार पारी के साथ उन्होंने:

  • आईपीएल में 7000 रन पूरे कर लिए (विराट के बाद दूसरे खिलाड़ी)

  • 300 छक्कों का क्लब जॉइन किया – क्रिस गेल (357) के बाद दूसरे बल्लेबाज़

  • सिर्फ एमआई के लिए ही 251 छक्के – यानी गेंदबाज़ों की छुट्टी सालों से चालू है!

साईं सुदर्शन: नाम छोटा, बल्ला लंबा

भले ही गुजरात हार गया हो, लेकिन साईं सुदर्शन ने फिर बता दिया कि वो मज़ाक नहीं हैं। इस सीजन में उन्होंने बनाए:

  • 759 रन

  • बन गए एक सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी

  • अब बस विराट, गिल, बटलर और वॉर्नर से पीछे हैं – यानी ‘बड़े लोगों’ की लिस्ट में एंट्री हो गई है

200+ का डिफेंस? मुंबई बोले, “रुटीन है भाई!”

228 रन बनाए और फिर उसे बचाया भी। मुंबई ने 200+ टोटल को डिफेंड करते हुए यह 19वीं जीत दर्ज की। MI का बॉलिंग डिपार्टमेंट ऐसा है जैसे पुरानी CRPF – घुसने ही नहीं देते!

राशिद खान: इस बार बने ‘मार खान’

जिस राशिद खान को बल्लेबाज़ देख कर डरते थे, इस बार उनके ओवर में गेंदबाज़ ही डर गए। आईपीएल 2025 में:

  • 33 छक्के खा चुके हैं

  • किसी एक सीज़न में सबसे ज़्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड अब उनके नाम

राशिद के आंकड़े देखकर लग रहा है जैसे बॉलरों का व्हाट्सऐप ग्रुप बना हो और सबने कहा हो: “चलो भाई, इस बार राशिद को ही उड़ाते हैं।”

मुंबई हावी, गुजरात बुझे हुए चिराग जैसे

इस मुकाबले ने साबित कर दिया कि मुंबई प्लेऑफ का अलग ही जानवर है, और रोहित शर्मा का बल्ला जब चलता है, तो रिकॉर्ड्स की लिस्ट लंबी हो जाती है। वहीं गुजरात… चलो अगली बार सही। और राशिद भाई, आपसे बस इतना कहेंगे – “ये वाला सीजन भूल जाइए, और नेट्स में फिर से जादू सीखिए!”

कोयला कमाया, केस खाया, अब कोर्ट ने कहा – राज्य से दूर रहो भैया

Related posts