
Bigg Boss का मीडिया इंटरैक्शन राउंड हमेशा ही कंटेस्टेंट्स की असल परीक्षा माना जाता है। इस बार निशाने पर थे गौरव, जिनसे मीडिया ने उनकी पर्सनल लाइफ पर सीधे सवाल दाग दिए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने पूरे देश का ध्यान खींच लिया है।
“Sympathy Card खेल रहे हैं?” — मीडिया का तल्ख सवाल
वायरल क्लिप में एक महिला पत्रकार गौरव से पूछती दिखती हैं कि— “क्या आप पत्नी और किड्स की बातें दिखाकर Sympathy Card खेल रहे हैं?”
सवाल इतना सीधा और पर्सनल था कि माहौल तन गया। बाकी कंटेस्टेंट्स भी हैरान रह गए कि पर्सनल रिश्तों पर इस तरह सवाल पूछा जाएगा।
Emotional हुए Gaurav — “Not a nice question…”
सवाल सुनते ही गौरव visibly emotional हो गए। उनकी आंखें नम दिखीं, लेकिन उन्होंने अपनी भावनाओं को काबू में रखते हुए बेहद सम्मानजनक जवाब दिया:
“This is a very touchy topic… Not a nice question.”
इतना कहकर उन्होंने बात खत्म करने की कोशिश की। फिर उन्होंने एक लाइन कही, जिसने फैंस का दिल जीत लिया- “I love my wife. मैं हर वो बात मानूंगा…”

उनका यह स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और लोगों को उनका sincerity भा गई है।
Fans का Reaction — “Respect! Personal matters को मत घसीटो”
जहां मीडिया ने उन पर Sympathy Card का आरोप लगाया, वहीं फैंस ने गौरव को पूरी तरह सपोर्ट किया।
लोग कह रहे हैं कि— पर्सनल मैरिज लाइफ को TV पर ऐसे नहीं घसीटना चाहिए। गौरव का maturity और calmness दिल जीत लेता है। Bigg Boss में वो Real और grounded कंटेस्टेंट हैं।
कई फॉलोअर्स उन्हें अब “Bigg Boss का असली Winner Material” तक बता रहे हैं।
मीडिया की सीमा लांघने की बहस बनेगी?
इस घटना के बाद एक बड़ा सवाल उठ रहा है— पब्लिक फिगर्स की पर्सनल लाइफ पर कहाँ तक सवाल पूछे जाने चाहिए?
सोशल मीडिया पर लोग यही पूछ रहे हैं कि entertainment के नाम पर किसी की marital issues पर चुभता सवाल करना ठीक है या नहीं।
बिग बॉस से निकलीं अशनूर… बाहर आते ही अभिषेक संग पोज
