बिग बॉस से निकलीं अशनूर… बाहर आते ही अभिषेक संग पोज

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

टीवी का सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है। फिनाले से ठीक पहले अशनूर कौर और शहबाज बदेशा को शो से बाहर होना पड़ा, जिससे घर के अंदर की गेम डायनेमिक्स पूरी तरह बदल गई है।

लेकिन—शो से बाहर आने के बाद अशनूर ने ऐसी पोस्ट शेयर कर दी कि सोशल मीडिया पर एकदम तूफान आ गया।

अशनूर की वायरल पोस्ट—अभिषेक बजाज के साथ स्टाइलिश पोज

बाहर आते ही अशनूर कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर अभिषेक बजाज के साथ फोटो शेयर की। फोटो में दोनों बेहद कंफर्टेबल और खुश नजर आ रहे हैं।

फैंस की नज़रें लेकिन रुकी नहीं फोटो पर… फैंस की नजरें गईं अभिषेक के कमेंट पर!

अभिषेक का कमेंट बना चर्चा का मुद्दा

अभिषेक ने अशनूर की पोस्ट पर एक ऐसा प्यारा कमेंट कर दिया कि फैन्स ने तुरंत ही “क्या दोनों डेट कर रहे हैं?”  “ये बिग बॉस इफेक्ट है या कुछ और?”
जैसे सवाल उठाना शुरू कर दिए।

कुछ यूज़र्स ने तो सीधे लिख दिया—“Chemistry is visible!”

हालांकि दोनों की तरफ से किसी रिश्ते की बात कंफर्म नहीं की गई है।

फिनाले वीक में बढ़ा शो का बज—फैंस बोले: ये कंटेंट बाहर भी जारी है

फिनाले के पहले ही आस-पास ये पोस्ट सामने आने से बिग बॉस लव एंगल सोशल मीडिया चर्चाओं और फिनाले की हाइप —तीनों में अलग ही तड़का लग गया है।

अब देखना यह है कि क्या यह सिर्फ एक FRIENDLY पोस्ट है या फैंस की अटकलों में वाकई कुछ दम है।

Bigg Boss ka गुस्सा: ये 6 कंटेस्टेंट्स सीधे घर से बाहर

Related posts

Leave a Comment