
“राष्ट्रपति तो बन गया हूं… लेकिन अब दुनिया का महान राष्ट्रपति बनना चाहता हूं!”
जी हां, ये शब्द हैं अमेरिका के 47वें और अब 2.0 वर्जन में लौटे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के, जो उन्होंने कहे अपनी ही पोती काई ट्रंप से! और ये कोई Oval Office इंटरव्यू नहीं था — ये हुआ गोल्फ कोर्स पर! हां, वहीं जहां ट्रंप का पॉलिटिक्स और Putting दोनों बराबरी से चलता है।
गोल्फ क्लब में सवाल-जवाब का गेम शुरू!
18 साल की काई ट्रंप ने अपनी नई यूट्यूब सीरीज़ ‘1 ऑन 1 विद काई’ लॉन्च की, और पहले गेस्ट कौन?
डोनाल्ड ट्रंप खुद! (क्यूंकि घर का पहला एपिसोड ‘दादा डेब्यू’ के बिना अधूरा होता है।)
गोल्फ खेलते हुए ट्रंप से पूछा गया कि क्या कोई सपना बचा है?
ट्रंप बोले: “राष्ट्रपति बनना सपना था, बन गया। अब महान बनना है।”
काई – 1 | ट्रंप – Legend Mode Activated
“महानता” का क्या है रोडमैप?
अब बात आती है कि ट्रंप इस “महानता” का क्या रोडमैप ले कर चल रहे हैं?
तो बता दें, 2025 में दोबारा राष्ट्रपति पद संभालते ही उन्होंने टैरिफ वाला ताश का पत्ता फिर फेंक दिया है। चीन को कहा – Welcome to Trade War 2.0! ईरान से बोले – तुम्हें पहले भी निकाला था, अब फिर Bye! और पूरे अमेरिका से बोले – “अमेरिका फर्स्ट, बाकी सब लास्ट!”
व्हाइट हाउस से इंटरव्यू का क्लिप भी वायरल
व्हाइट हाउस ने इंटरव्यू की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की, जिससे ट्रंप की “नयी” पॉलिटिकल सीरीज़ को फुल प्रमोशन मिल गया।
(Netflix को भी टक्कर दे सकते हैं अगली बार!)
Flashback: ट्रंप 1.0 से ट्रंप 2.0 तक
-
2017-2021: ट्रंप बने अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति। टैक्स में कटौती, ईरान डील आउट, चीन से झगड़ा, अब्राहम समझौता, फिर कोविड बवाल।
-
2024: फिर जीत कर आए, बोले – “मुझे फिर से मौका दो, मैं फिर से धमाका करूंगा!”
-
2025: शपथ ली और 8 महीनों में दुनिया के ट्रेड में बवंडर ला दिया।
ट्रंप का सपना, अमेरिका का ड्रामा?
डोनाल्ड ट्रंप अब सिर्फ राष्ट्रपति नहीं, ‘पॉलिटिकल एंटरटेनर इन चीफ’ बन चुके हैं। अब देखना है कि ‘महान’ बनने की उनकी ये पारी अमेरिका को कहाँ ले जाती है—Wall Street की ऊंचाई पर या फिर Twitter की ट्रेंडिंग लिस्ट में। और काई ट्रंप?
वो अब अमेरिका की सबसे यंग पॉलिटिकल इंटरव्यूअर बन गई हैं — बिना CNN या Fox News का इंतज़ार किए।
तालिबान ने पाकिस्तान को लताड़ा: “ISIS पाल रहे हो, कब सुधरोगे?”
President Trump’s granddaughter Kai Trump asks him if there’s a dream he’s still chasing.
His answer is incredible:
“You become president, that's a dream. But now you want to be a great president.” 🇺🇸
pic.twitter.com/qt6nSgHVn6— Benny Johnson (@bennyjohnson) October 11, 2025