
दक्षिण भारत इन दिनों नेचर के मूड स्विंग्स झेल रहा है। साइक्लोन मोंथा ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट पर अपनी भव्य एंट्री ली है — और वो भी 110 किमी/घंटा की रफ्तार के साथ!
ओडिशा और तमिलनाडु तक अलर्ट जारी कर दिया गया है, क्योंकि मोंथा का इरादा सिर्फ “विजिट” करने का नहीं, बल्कि “फुल ड्रामा क्रिएट” करने का है।
तीन राज्यों में रेड अलर्ट – स्कूलों में मिली जबरन छुट्टी!
प्रशासन ने एहतियात के तौर पर निचले इलाकों को खाली करवाया, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र दो दिनों के लिए बंद कर दिए।
बच्चे खुश, मम्मी-पापा परेशान — और मौसम विभाग बोले, “Enjoy responsibly.”
ओडिशा में 123 फायर टीमें पहले से तैनात हैं, ताकि हवा चले तो भी व्यवस्था न उड़ जाए।
मोदी-नायडू की कॉल: RTGS से रियल टाइम ‘एक्शन’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की।
नायडू ने RTGS (Real Time Governance System) के जरिए अफसरों को चेताया — “बाढ़ से पहले तैयारी पूरी कर लो, वरना बारिश में रिपोर्ट भी भीग जाएगी!” फसलों को नुकसान से बचाने के लिए नहरों की मजबूती का आदेश जारी किया गया है।
चेन्नई में छतरी फटी, विशाखापट्टनम में रिकॉर्ड बारिश!
चेन्नई, तिरुवल्लूर, नीलगिरी, कोयंबटूर, अन्ना यूनिवर्सिटी — हर जगह बारिश का जलवा बरकरार। चेन्नई में कुछ जोन ऐसे हैं जहां 6 सेंटीमीटर से लेकर 13 सेंटीमीटर तक पानी गिरा। लोगों का कहना है — “अब तो मछलियां भी ऑटो से जा रही हैं!”
मोंथा की रफ्तार: हवा बोले ‘Hold My Cloud!’
मोंथा की स्पीड 18 किमी/घंटा और बढ़ गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि “आज शाम तक तूफान काकीनाडा के पास लैंडफॉल करेगा।” कह सकते हैं — मोंथा is not just a cyclone, it’s a 110 km/h attitude!
समुद्र में फंसी नावें, तट पर सतर्कता
ओडिशा पुलिस ने बताया कि कई मछुआरे समुद्र में फंस गए थे, जिनको अब गोपालपुर बंदरगाह में सुरक्षित रखा गया है। 30 नावें अब तट पर पार्क हैं, और नाविक बोले — “अब तूफान थमे तो नेटफ्लिक्स चलाएं।”

तेलंगाना और बीजेपी भी एक्शन मोड में
बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया — “लोगों की मदद करें, राजनीति बाद में करेंगे।”
वहीं तेलंगाना सरकार किसानों की फसल बचाने में जुटी है। धान, मक्का, कपास — सब पर मोंथा की नजर, और किसानों के दिल में दहशत।
मोंथा आया, देखा और डराया
आंध्र से लेकर तमिलनाडु तक सड़कों पर पानी और हवा का कॉम्बो ऑफर चल रहा है।
प्रशासन ने कहा — “Stay Safe”,
और जनता बोली — “Stay Float!”
