
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सबसे बड़ा सरप्राइज़ पैकेज अगर कोई है तो वो हैं— चिराग पासवान और उनकी LJP (Ram Vilas)। एनडीए ने जो 29 सीटें चिराग को दीं, उनमें से 26 वही थीं जो 2020 में बीजेपी और जेडीयू बुरी तरह हार चुकी थीं। मतलब— NDA की पुरानी ‘लूजिंग सीट बैंक’ को LJP(R) ने ‘प्रॉफिट जोन’ में बदल दिया! और नतीजों में LJP(R) 22 सीटों पर भारी बढ़त के साथ मैदान मारते दिख रही है।
चिराग ने सच में इस बार फिर साबित कर दिया— “मोदी का हनुमान कभी खाली हाथ नहीं लौटता!”
किन-किन सीटों पर LJP(R) का तांडव?
LJP(R) ने कई अहम सीटों पर शानदार लीड बना रखी है: सुगौली, गोविंदगंज, बेलसंड, बहादुरगंज, कसबा, बलरामपुर, सिमरी बख्तियारपुर, बोचहां, दरौली, महुआ, परबत्ता, नाथनगर, ब्रह्मपुर, फतुहा, डेहरी, ओबरा, शेरघाटी, बोधगया, रजौली, गोविंदपुर…
यानी जहां 2020 में NDA फूटी कौड़ी को तरस गया था, वहां 2025 में चिराग की फ्लैश लाइट चमक रही है!
LJP(R) की जीत क्यों है ‘स्पेशल एडिशन’?
चिराग ने शुरुआत में 35 सीटों की मांग की थी। NDA ने कहा— “जितना मिला है, उतना में खुश रहो।” आख़िर में 29 सीटें दी गईं। और ट्विस्ट ये— इन 29 में से 26 वो थीं, जिन पर 2020 में NDA की करारी हार हुई थी। लेकिन इस बार— शेरघाटी से लेकर सिमरी बख्तियारपुर तक चिराग की पार्टी ने 22 सीटों पर बढ़त बनाकर पूरा माहौल पलट दिया।
इसे कहते हैं— “Hard seat? No tension… Chirag solution!”

2020 का फ्लैशबैक – तब अलग थे, झटके भी बड़े थे!
2020 में LJP ने अकेले 136 सीटों पर चुनाव लड़ा… ज़्यादातर जेडीयू के खिलाफ। नतीजा— जेडीयू की सीटें 71 से घटकर 43! यानी LJP ने वोट बैंक में ऐसी सेंध मारी कि पूरा समीकरण बदल गया। LJP को सिर्फ 1 सीट मिली… लेकिन नुकसान जेडीयू को 27 सीटों का! तभी लोगों ने पहली बार कहा था—“चिराग की एंट्री मतलब सीधे रौशनी में पॉलिटिक्स!”
2025 में क्यों चमक रहा है चिराग?
मोदी फैक्टर ग्राउंड ऑर्गनाइजेशन युवाओं में पकड़ और सबसे बड़ा— सीटों का सही ‘पोस्ट-लॉस मैनेजमेंट’ इस बार चिराग ने दिखा दिया कि 2020 की ‘Solo Mistake’ को 2025 में ‘NDA Masterstroke’ में बदला जा सकता है।
NDA को मिला Turbo Boost
जहां NDA लड़खड़ा रही थी, वहां LJP(R) ने टॉर्क बढ़ा दिया! मोदी-नीतीश-कुशवाहा-चिराग वाला कॉम्बो इस बार पूरी तरह सिंक्रोनाइज़ लगता है। 2025 के पोस्टर में अब चिराग का चेहरा सिर्फ मौजूद नहीं— “हाइलाइट” लगता है।
