“MSP बढ़ा, DA में राहत, स्कूलों की बारिश – कैबिनेट के तीन तगड़े फैसले”

शेखर दीक्षित, कृषि एक्सपर्ट
शेखर दीक्षित, कृषि एक्सपर्ट

भारत सरकार ने बुधवार को तीन अहम घोषणाएं कीं, जिनका सीधा असर किसानों, केंद्रीय कर्मचारियों और छात्रों पर पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन फैसलों की जानकारी दी।

गेहूं का MSP ₹160 बढ़ा, अब मिलेगा ₹2585 प्रति क्विंटल

कैबिनेट ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में ₹160 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। पहले यह ₹2425 था, जिसे अब बढ़ाकर ₹2585 कर दिया गया है।

इससे क्या होगा?

रबी सीजन 2024-25 के लिए किसानों को सीधा फायदा

लागत+लाभ के सिद्धांत पर आधारित MSP

छोटे किसानों के लिए आर्थिक राहत

सरकार का कहना है कि यह फैसला किसानों की आमदनी बढ़ाने और उनकी खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में एक और कदम है।

3% महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी – 49 लाख कर्मचारियों को राहत

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए/डीआर में 3% की बढ़ोतरी को भी मंजूरी दी है।

डीए/डीआर हाइक से करीब 49.2 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा और 68.7 लाख पेंशनर्स को भी, अब DA बढ़कर 46% हो जाएगा (पूर्व में 43%)। ये फैसला 1 जुलाई 2025 से लागू माना जाएगा।

यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत निर्धारित फॉर्मूले के अनुसार की गई है।

57 नए केंद्रीय विद्यालय – एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को बूस्ट

केंद्रीय कैबिनेट ने देशभर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय (KVs) खोलने को भी हरी झंडी दे दी है।

 नए KVs खास तौर पर उन इलाकों में खोले जाएंगे:

जहां शिक्षा का अभाव है

जहां केंद्रीय कर्मचारी तैनात हैं लेकिन स्कूल नहीं हैं

यह फैसला “सबको शिक्षा – गुणवत्ता वाली शिक्षा” के लक्ष्य को मजबूत करेगा।

क्या बदलेगा आम लोगों के लिए?

फैसला किसे फ़ायदा कितना असर
गेहूं का MSP बढ़ा किसान ज़्यादा आमदनी
DA में इजाफा सरकारी कर्मचारी व पेंशनर्स वेतन में बढ़ोतरी
नए KVs छात्र व पैरेंट्स बेहतर शिक्षा सुविधा

सरकार के ये फैसले आगामी चुनावों से पहले एक बड़े पॉलिटिकल और इकोनॉमिक मैसेज की तरह देखे जा रहे हैं। जहां MSP बढ़ाकर किसानों को साधने की कोशिश है, वहीं DA बढ़ाकर सरकारी कर्मचारियों को राहत दी गई है। साथ ही, शिक्षा के क्षेत्र में 57 नए स्कूलों की घोषणा न्यू इंडिया की उस तस्वीर को आगे बढ़ाती है, जहां हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन मिले।

“जुबिन की मौत का सच? 12 दिन बाद दो गिरफ्तार, बढ़ी हलचल”

Related posts

Leave a Comment