“बिहार चुनाव में फॉर्म 17C बना नया नेता, EC बोला- इसे मत भूलना!”

Ajay Gupta
Ajay Gupta

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पटना में चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियों का जायज़ा लेना शुरू कर दिया है। ताज होटल, पटना में हुई इस अहम बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और खुद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मौजूद रहे।

फॉर्म 17C: चुनावी पारदर्शिता का नया सेंटर पॉइंट

बैठक में चुनाव आयोग ने सभी दलों को साफ़-साफ़ निर्देश दिया कि मतदान के बाद फॉर्म 17C को हर हाल में जमा किया जाए।

EC के मुताबिक, कुछ पोलिंग एजेंट वोटिंग खत्म होने से पहले ही बूथ छोड़ देते हैं, जिससे बाद में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो जाते हैं।

क्यों ज़रूरी है फॉर्म 17C?

इसमें EVM की डिटेल, मतदान केंद्र पर पड़े वोटों की संख्या, और रजिस्टर्ड वोटर्स का ब्योरा होता है। यही फॉर्म मतगणना के दिन सबसे ज़्यादा काम आता है। यानि इस बार चुनावी रैली नहीं, फॉर्म 17C ही असली सुपरस्टार बनने वाला है!

दिलीप जायसवाल बोले – EC की गाइडलाइन पर होगा 100% पालन

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि EC की गाइडलाइंस को पूरी गंभीरता से लेना ज़रूरी है।

“हम एक फेज में मतदान की मांग कर चुके हैं। चुनाव आयोग का कहना है कि पारदर्शिता से ही जनता का विश्वास बनेगा।”

EC ने क्या कहा पार्टियों से?

वोटिंग प्रक्रिया के हर हिस्से में पारदर्शिता लाने पर ज़ोर। मतदाता सूची की शुद्धता और पोस्टल बैलेट की गिनती के नए प्रावधान की सराहना। छठ पूजा के बाद चुनाव कराने की अपील। 1,200 मतदाताओं की लिमिट पर भी चर्चा हुई।

यानि, इस बार का चुनाव सिर्फ़ सीटों की लड़ाई नहीं बल्कि सिस्टम को सहेजने की भी तैयारी है।

सफल संवाद, संतुलित समीक्षा

चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के बीच यह बैठक सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण रही। आयोग ने सभी से स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की अपील की।

सभी दलों ने एकमत होकर कहा – “आयोग की गाइडलाइंस का करेंगे पूरा सम्मान।”

तकनीक, ट्रांसपेरेंसी और ट्रस्ट बने चुनाव 2025 का फॉर्मूला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब सिर्फ़ एक राजनीतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि ईमानदारी से लोकतंत्र निभाने की परीक्षा बन चुका है।
चुनाव आयोग की सक्रियता, फॉर्म 17C जैसे तकनीकी उपकरण, और सभी दलों की सहभागिता से साफ़ है – “इस बार चुनाव में कोई खेल नहीं, सिर्फ़ साफ़-सुथरा गणित होगा!”

दिवाली से पहले “अब लाइन नहीं, राशन आएगा डोर बेल पर!”

Related posts

Leave a Comment