BB19 Postponed – मिला एक्सटेंशन, नए वाइल्ड कार्ड से मचने वाला है धमाल

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

बिग बॉस 19 के दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर आई है! शो का ग्रैंड फिनाले, जो पहले 7 दिसंबर को होना था, अब टल गया है। TRP चार्ट्स पर शो की धमाकेदार परफॉर्मेंस को देखते हुए मेकर्स ने इसे तीन हफ्तों का एक्सटेंशन दे दिया है। यानी अब फिनाले या तो दिसंबर के आख़िर में होगा या जनवरी 2026 के पहले हफ्ते में।

क्यों बढ़ाया गया फिनाले?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीज़न की TRP और फैन एंगेजमेंट दोनों ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े, रोमांस, और टास्क की जबरदस्त नोकझोंक ने दर्शकों को स्क्रीन से जोड़े रखा है। मेकर्स को लगा कि “इतना मजा चल रहा है तो जल्दी खत्म क्यों किया जाए?”
इसलिए, फिनाले डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।

वाइल्ड कार्ड की होगी ग्रैंड एंट्री!

एक्सटेंशन के साथ शो में अब नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री भी पक्की मानी जा रही है। चर्चा है कि अरबाज पटेल का नाम सबसे ऊपर चल रहा है।
अगर ऐसा हुआ, तो घर में पहले से चल रही राजनीति और भी ज़्यादा मजेदार हो जाएगी।

“भाई, जनवरी तक का मसाला पक्का हो गया!” “वाइल्ड कार्ड आए, बस शो में और मिर्च-मसाला घोल दे।”

शो का मजा अब दुगना!

बिग बॉस 19 का एक्सटेंशन सिर्फ शो की TRP नहीं बढ़ाएगा, बल्कि दर्शकों को और भी ज्यादा ड्रामा, ट्विस्ट और मनोरंजन देखने को मिलेगा। अब देखना ये है कि क्या नया वाइल्ड कार्ड खेल पलट पाएगा या फिर पुराने खिलाड़ी ही बाज़ी मारेंगे!

RSS को Ban कर लोग क्या करेंगे? जनता ने पहले ही हां कह दी है- दत्तात्रेय

Related posts

Leave a Comment