
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेने पहुंचे थे।
कार्यक्रम के दौरान जब वे सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर लौट रहे थे, तभी मंच की सीढ़ियों पर उनका संतुलन थोड़ा बिगड़ा और वे फिसल गए।
सोशल मीडिया पर वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ, और ख़बर फैल गई — “सीएम गिर पड़े!”
लेकिन, हकीकत थोड़ी कम नाटकीय निकली — सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उन्हें थाम लिया, सीएम मुस्कुराते हुए उठे और कार्यक्रम पूरा किया।
बयान: “मुख्यमंत्री एकदम स्वस्थ हैं”
घटना के तुरंत बाद अफ़वाहों पर रोक लगाने के लिए गुजरात सरकार ने आधिकारिक बयान जारी किया।
बयान में कहा गया — “मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बिल्कुल स्वस्थ हैं। वे कार्यक्रम में उपस्थित रहे और सभी गतिविधियों में सामान्य रूप से भाग लिया।”
राज्य सरकार ने साफ किया कि यह संतुलन बिगड़ने का मामूली मामला था, और किसी तरह की चोट या चिकित्सीय समस्या नहीं हुई।
क्लिप में सीएम पटेल को हल्का फिसलते हुए देखा जा सकता है, फिर सुरक्षा टीम और अधिकारियों के सहयोग से वे सहजता से खड़े होकर कार्यक्रम जारी रखते हैं। कई यूज़र्स ने मज़ाकिया लहजे में लिखा —

“गुजरात की राजनीति में कदम संभलकर रखिए, सीढ़ियां भी चौंक जाती हैं!”
सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश
कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रीय एकीकरण के योगदान को याद करना था।
मुख्यमंत्री पटेल ने इस अवसर पर कहा — “देश की एकता और अखंडता सरदार साहब के विचारों की सबसे बड़ी देन है।”
राजनीति में कदम संभलकर रखना ज़रूरी
घटना मामूली थी, लेकिन इसने दिखा दिया कि जनता का ध्यान सीएम के हर कदम पर है — सचमुच! सरकार ने इसे अफ़वाहों से पहले ही संभाल लिया और बताया कि “सीढ़ी फिसली, पर व्यवस्था नहीं।”
