“Red Fort Blast, और Al Falah के Boss के पास ‘Judicial Timeout’!”

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

दिल्ली में लाल क़िले के करीब हुए कार ब्लास्ट ने जितना shock दिया, उससे भी ज़्यादा curiosity तब बढ़ी जब इस केस में Al Falah Group का नाम उभरकर सामने आया। और अब इसके चेयरमैन Jawwad Ahmad Siddiqui को कोर्ट ने सीधे 13 दिनों की judicial custody में भेज दिया।
कहने का मतलब — “तेरा टाइम आ गया भाई!”

ED का गेमप्लान: PMLA के तहत गिरफ्तारी

ईडी ने अपनी official एक्स पोस्ट में लिखा कि माननीय कोर्ट ने उन्हें 13 दिनों की custody दी है। Translation in simple words: “Investigation अभी गर्म है, भाई!”

ईडी के मुताबिक 18 नवंबर को जव्वाद सिद्दीक़ी को PMLA 2002 के तहत गिरफ्तार किया गया था। यह गिरफ्तारी कोई अचानक वाला twist नहीं था, बल्कि तलाशी के दौरान मिले “interesting materials” के बाद हुई — जिनका अभी ईडी ने पूरा सार पब्लिक नहीं किया है। Suspense बरकरार है।

Al Falah Group की Raids: क्या मिला?

ईडी का कहना है कि जो सबूत raids के दौरान मिले, वही असली trigger बने।
मतलब:
“घर-घर में छापे, और गिरफ्तारी की तैयारी—ED style.”

Blast Case + Money Trail = बड़े खेल की आहट?

जांच अभी जारी है और ईडी ने साफ कहा है कि यह एक बड़े money laundering case का हिस्सा है। Red Fort blast ने जहां सिक्योरिटी एजेंसियों को अलर्ट पर डाल दिया है, वहीं इस मामले में financial trail की जांच इसे और गहरा बना रही है।

ज़्यादा वोट शेयर के बावजूद RJD क्यों हारी? यह है पूरा गणित

Related posts

Leave a Comment